Mainpuri News:मंत्री जयवीर सिंह ने करहल रोड रेलवे क्रॉसिंग कायार्लय कैंप पर जन-शिकायतें सुनी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News:मंत्री जयवीर सिंह ने करहल रोड रेलवे क्रॉसिंग कायार्लय कैंप पर जन-शिकायतें सुनी

1 min read
jayveer singh Mainpiuri
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::मैनपुरी ::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.07.01.2023 ::मंत्री जयवीर सिंह ने करहल रोड रेलवे क्रॉसिंग कायार्लय कैंप पर जन-शिकायतें सुनी


अवनीश कुमार -ब्यूरो चीफ मैनपुरी

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Mainpuri News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार । मंत्री जयवीर सिंह ने करहल रोड रेलवे क्रॉसिंग कायार्लय कैंप पर जन-शिकायतें सुनी

मैनुपरी 07 जनवरी, 2023- पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह ने पूर्व निधार्रित कायर्क्रम के अनुसार आज प्रातः 09.30 बजे से करहल रोड रेलवे क्रॉसिंग के निकट स्थित अपने कैंप कायार्लय पर जन-शिकायतें सुनने के दौरान कहा कि सभी अधिकारी जन- शिकायतों का प्रभावी, समयबद्ध निस्तारण करें। शिकायतकर्ता को अपनी समस्या के निदान के लिए बार-बार कायार्लय के चक्कर न लगाने पड़े, अधिकारी शासन की मंशा के अनुसार कार्य करें, किसी भी शिकायत को अकारण अपने कायार्लय में लंबित न रखें, जन- सुनवाई के दौरान जो भी शिकायतें आएं उनकी निस्तारण आख्या उप जिलाधिकारी सदर के माध्यम से अगले जन-सुनवाई दिवस से पूर्व प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का त्वरित, समयबद्ध निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसलिए जन-समस्याओं के प्रभावी निराकरण को अधिकारी, कमर्चारी अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी माने। jayveer singh Mainpiuri

            आज जन-सुनवाई के दौरान नगला सुमेर नि. लख्खी बजांरा, बाग देवगंज नि. गीतम सिंह, दिवनपुर नि. राम स्वरूप, मढ़ामई नि. योगेन्द्र सिंह, लालपुर नि. राम शंकर सिंह ने भूमि पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवानेें, करहल नि. रानी देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में लाभान्वित कराये जाने, गजेरा जसराना नि. सरिता देवी ने कुटुम्ब रजिस्टर में नाम दर्ज करावने, न कीरत नि. राम प्रकाश ने विद्युत बिल संशोधित कराये जाने की मांग अपने शिकायती प्राथर्ना पत्रों के माध्यम से कीं, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया। जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, ए.डी.पी.आर.ओ. रोहित, पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!