गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश को सर्दी से बचाव हेतु पयार्प्त व्यवस्था रहे, कहीं भी भूसे-चारे, दवा की कमी न रहे, पशु चिकित्साधिकारी प्रतिदिन गौशाला में संरक्षित गोवंश की देखभाल करें:– जिलाधिकारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::मैनपुरी ::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.07.01.2023 ::गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश को सर्दी से बचाव हेतु पयार्प्त व्यवस्था रहे, कहीं भी भूसे-चारे, दवा की कमी न रहे, पशु चिकित्साधिकारी प्रतिदिन गौशाला में संरक्षित गोवंश की देखभाल करें:– जिलाधिकारी

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार ।जिलाधिकारी ने गौवंश क्रियान्वयन, संचालन एवं प्रबन्धन की प्रशासकीय समिति की बैठक करी
50 पशु क्षमता से अधिक की संचालित गौशाला को स्वावलंबी बनाने वाले अधिकारी को उसकी मंशानुसार वाषिर्क प्रविष्टि मिलेगी-जिलाधिकारी
मैनुपरी- 06 जनवरी, 2023- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने गौवंश आश्रय स्थल की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन एवं प्रबन्धन के अनुश्रवणार्थ जिला स्तरीय प्रशासकीय समिति की बैठक में उपस्थित पशु विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को हिदायत देते हुये कहा कि कोई भी निराश्रित गौवंश सड़कों पर दिखाई न दें। प्रत्येक विकास खंड में 02-02 अस्थाई गौशालाओं में तत्काल कार्य पूर्ण कराकर निराश्रित गौवंशों को संरक्षित किया जाये। उन्होने कहा कि गौशालाओं में संरक्षित दुधारू गायों को कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों के परिजनों को सहभागिता योजना में उपलब्ध कराया जाए। अब तक सहभागिता योजना में उपलब्ध कराए गए गोवंशों का सत्यापन कराकर भरण-पोषण हेतु पशुपालकों को तत्काल धनराशि उपलब्ध कराई जाए, इसमें किसी भी स्तर पर विलंब न किया जाए।
श्री सिंह ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन स्थालों पर अस्थाई गौशाला हेतु भूमि चिन्हित की गई है। वहां तत्काल पानी, टिनशैड की व्यवस्था कर निराश्रित गोवंश को संरक्षित कराएं। कोई भी गोवंश सड़कों पर दिखाई न दे, पूर्व में संचालित गौशालाओं में पयार्प्त मात्रा में भूसा-चारा उपलब्ध रहे। संरक्षित पशुओं की नियमित देखभाल हो, सर्दी से बचाव हेतु पयार्प्त इंतजाम रहें, शैड को त्रिपाल से कवर कराया जाए ताकि गोवंश का सर्दी से बचाव हो रहे। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि संचालित गौ-आश्रय स्थलों की संचालन समिति में 50 प्रतिशत आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए। गौ-संचालन समिति की साप्ताहिक रुप से बैठक हो। उन्होने कहा कि पशु चिकित्साधिकारी अपने-अपने अधीन गौवंशों का प्रतिदिन भ्रमण कर संरक्षित पशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी करें, कड़ाके की सर्दी में कोई भी गौवंश न मरें, सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि संचालित गौशालाओं में संरक्षित पशुओं को भूसा, चारा, दाना किसी न किसी अधिकारी, कमर्चारी की उपस्थिति में खिलाया जाये, गौशालाओं से ऐसे लोगों को भी जोड़ा जाये जो गौ सेवा करने में रूचि रखते हों।
जिलाधिकारी ने जनपद के प्रत्येक विकास खंड में 02-02 अस्थायी गौ-संरक्षण स्थल के कार्य की प्रगति करने पर पाया कि सभी विकास खंडों में भूमि का चिन्हाकन कर कार्य पूर्ण हो चुका है, कई स्थानों पर कार्य प्रगति पर है। जिस पर उन्होने कहा कि प्रत्येक अस्थायी गौशाला में टिनशैड, फैसिंग के साथ-साथ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। आमजन का सहयोग लेकर भूसे-चारे की व्यवस्था की जाये, संचालित गौशालाओं में भूसा दान देने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाये। उन्होने जानकारी करने पर पाया कि विकास खंड मैनपुरी के ग्राम जसररू, चाॅदपुर, विकास खंड घिरोर के उसनीधा, कोसमा मुसलमीन, विकास खंड बरनाहल के कनकपुर-खिजरपुर, भगवतीपुर, विकास खंड कुरावली के नानामऊ, ज्योति देहात, विकास खंड जागीर के मलिकपुर सगामई, पुड़री, विकास खण्ड बेवर के जलालपुर, विकास खंड सुल्तानगंज के आलीपुर खेड़ा, बरा सूरजपुर, विकास खंड किशनी के इलाबाॅस में अस्थायी गौशाला प्रस्तावित है। उन्होने बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी करहल को निदेर्शित करते हुये कहा कि इज्जतपुर खजरारा में निमिर्त वृहद गौ संरक्षण केन्द्र में तत्काल फैसिंग का कार्य पूर्ण करायें। मनरेगा से मिट्टी का समतलीकरण, सम्पर्क मार्ग का कार्य कराकर गौशाला प्रारंभ कराकर क्षेत्र के निराश्रित गौवंशों को संरक्षित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.पी.पी.सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन.मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |