Mainpuri News:आवारा गोवंशों को गोशालाओं में भेजने का क्षेत्राधिकारियों को निर्देश – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News:आवारा गोवंशों को गोशालाओं में भेजने का क्षेत्राधिकारियों को निर्देश

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::मैनपुरी ::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.07.01.2023 ::आवारा गोवंशों को गोशालाओं में भेजने का क्षेत्राधिकारियों को निर्देश


अवनीश कुमार -ब्यूरो चीफ मैनपुरी

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Mainpuri News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार मैनुपरी – मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के अंतगर्त जनपद के समस्त विकास खंडों में दि. 01 दिसंबर से 05 जनवरी तक  अभियान चलाकर 771 निराश्रित गोवंश पकड़ कर गौशालाओं में संरक्षित कराये गये वहीं गौशाला में संरक्षित 463 नर गौवंशों का बधियाकरण कराया गया। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों, पशु चिकित्साधिकारियों, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निरंतर अभियान चलाकर सड़क पर घूम रहे निराश्रित गौवंशों को समीपवर्ती गौशालाओं में संरक्षित कराएं, कोई भी निराश्रित गौवंश सड़कों पर दिखाई न दे, खंड विकास अधिकारी तत्काल अपने-अपने क्षेत्र में अस्थायी गौशालाओं का कार्य पूर्ण कराकर क्षेत्र के निराश्रित गौवंशों को संरक्षित करायें ताकि किसानों, आमजन को निराश्रित गौवंश से निजात मिले। उन्होने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में चारागाह की भूमि का चिन्हित कर उसकी सूची खंड विकास अधिकारियो को उपलब्ध करा दें, खंड विकास अधिकारी चारागाह की भूमि पर संरक्षित गौवंशों हेतु हरे चारे की बुवाई कराना सुनिश्चित करें।

        श्री कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान विकासखंड मैनपुरी में 127 निराश्रित गोवंश पकड़े गए जबकि 42 नर गौवंशों का बधियाकरण कराया गया, विकासखंड करहल में 181 निराश्रित गोवंश पकड़े गए जबकि 63 का बधियाकरण, विकासखंड घिरोर में 114 निराश्रित गोवंश पकड़े गए जबकि 41 का बधियाकरण, विकासखंड किशनी में 123 निराश्रित गोवंश पकड़े गए जबकि 61 का बधियाकरण, विकासखंड जागीर में 23 निराश्रित गोवंश पकड़े गए जबकि 61 का बधियाकरण, विकासखंड कुरावली में 94 निराश्रित गोवंश पकड़े गए जबकि 49 का बधियाकरण, विकासखंड बेवर में 50 निराश्रित गोवंश पकड़े गए जबकि 39 का बधियाकरण, विकासखंड सुल्तानगंज में 59 निराश्रित गोवंश पकड़े गए जबकि 41 का बधियाकरण कराया गया, विकास खंड बरनाहल में 66 नर गौवंशों का बधियाकरण हुआ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!