Bareilly News:आग तापते समय महिला के कपड़ों में लगी आग, दो मासूम भी झुलसे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::बरेली::नईम अली {C07} :: Published Dt.07.01.2023 ::आग तापते समय महिला के कपड़ों में लगी आग, दो मासूम भी झुलसे

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Bareilly News । ब्यूरो रिपोर्ट :नईम अली ।आग तापते समय महिला के कपड़ों में लगी आग, दो मासूम भी झुलसे
बरेली बीती रात तसले पर हाथ सेकते समय एक महिला के कपड़ो को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गई। साथ ही बैठे उसके दो छोटे मासूम बच्चे भी आग के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
थाना सुभाष नगर के शांति विहार में रहने वाले सुरेश ने बताया कि बीती रात उसकी पत्नी उर्मिला 28 वर्ष देर रात बेटी निधि 3 वर्ष व बेटा आदित्य 4 वर्ष के साथ घर में लोहे के तसले में आग जलाकर हाथ सेक रहे थे। तभी अचानक से उर्मिला के कपड़ों में आग लग गई। आग लगने से जब उर्मिला चिल्लाई तो पास में बैठे बच्चे उससे लिपट गए। जिससे तीनों गंभीर रूप से आग की चपेट में आकर झुलस गए। आनन-फानन में पति ने 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |