Bareilly News: करीब एक हफ्ते की धुंध और कड़ाके की ठंड के बाद खिली धूप, लोगों ने खूब आनंद लिया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::बरेली::नईम अली {C07} :: Published Dt.07.01.2023 :: करीब एक हफ्ते की धुंध और कड़ाके की ठंड के बाद खिली धूप, लोगों ने खूब आनंद लिया

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Bareilly News । ब्यूरो रिपोर्ट :नईम अली । करीब एक हफ्ते की धुंध और कड़ाके की ठंड के बाद खिली धूप, लोगों ने खूब आनंद लिया
बरेली: एक सप्ताह से धुंध और कड़ाके की ठंड को झेल रहे बरेली जिले के लोगों को आज शनिवार को ठंड से कुछ राहत मिली। लोगों ने कई दिन बाद निकली चटकती धूप का खूब आनंद लिया। एक सप्ताह से सूर्य ने आज सभी को अपने दर्शन दे दिए। कड़ाके की ठंड में धूप निकलने से लोगों में बहुत राहत देखने को मिली
कड़ाके की ठंड ने एक सप्ताह से जन-जीवन को अस्तव्यस्त कर दिया था। लोग शीतलहर के कारण अपने घरों में दुपके बैठे थे। लेकिन आज शहर में धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली। हालांकि शीतलहर का सितम जारी रहा। ठड़ी हवा जाड़ो का अहसास कराती नजर आई। लोगों के साथ-साथ एसएसपी कार्यालय में पुलिसकर्मियों ने धूप में बैठ कर इसका आंनद लेते नजर आए। रिपोर्टर नईम अली -फरीदपुर, बरेली
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |