Bareilly News:अस्पताल में महिला आवास में पुरुष कर्मचारी को कमरा देने का विरोध, खाली कराने की मांग – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Bareilly News:अस्पताल में महिला आवास में पुरुष कर्मचारी को कमरा देने का विरोध, खाली कराने की मांग

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: फरीदपुर-बरेली::वाजिद अली,नईम अली  {C07} :: Published Dt.07.01.2023 :: अस्पताल में महिला आवास में पुरुष कर्मचारी को कमरा देने का विरोध, खाली कराने की मांग


wahid bareilly
संवाददाता -वाजिद अली;फरीदपुर-बरेली

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Bareilly News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :वाजिद अलीअस्पताल में महिला आवास में पुरुष कर्मचारी को कमरा देने का विरोध, खाली कराने की मांग

बरेली कोविड अस्पताल के महिला आवास में एक पुरुष को कमरा देने पर हंगामा हो गया। नर्सों ने इसका जमकर विरोध कर इस में सीएमएस की शर्मनाक हरकत बताई है। आक्रोशित नर्सों ने सीएमएस की शिकायत कर कमरा खाली कराने की मांग की है। वहीं इस मामले में सीएमएस ने कमरा देने से साफ इनकार किया है।

कोविड अस्पताल में नर्सों के रहने के लिए महिला आवास बनाया गया है, जिसमें नर्से रहकर अस्पताल में भर्ती मरीजों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराती हैं। नर्सो का आरोप है कि पिछले कई दिन पहले अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर मो. अकील ने आउटसोसिंग कर्मचारी डाटा एंट्री ऑपरेटर पदम सिंह को गर्ल्स हॉस्टल में कमरा नंबर 5 आवंटित कर दिया।

यह जानकारी नर्सो को हुई तो उन्होंने आपत्ति जताते हुए विभाग के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की। चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि कमरा खाली कराने की माँग की है। वहीं अस्पताल के प्रभारी महिला आवास के कमरा नंबर पाँच जो डाटा एंट्री ऑपरेटर को आवंटित कर दिया गया था, अब खाली करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

इस मामले में जब कोविड अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉक्टर अकील से बात की गई तो उन्होंने घटना से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि कमरे के इंजार्च भानू जी है, हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है। आगे कहा कि मेरी जानकारी में यह प्रकरण नहीं है। कमरों की जिम्मेदारी भानू जी के पास है। उनको पता होगा। उन्होंने ही इस कमरे को दिया होगा।

रिपोर्टर वाजिद अली फरीदपुर,बरेली

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!