Ayodhya News:प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति को लेकर विकासखंड मसौधा में अधिकारियों, कर्मचारियों की आकस्मिक बैठक बुलाया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Ayodhya News:प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति को लेकर विकासखंड मसौधा में अधिकारियों, कर्मचारियों की आकस्मिक बैठक बुलाया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र   {C01} :: Published Dt.07.01.2023 ::Time-5:24PM:: प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति को लेकर विकासखंड मसौधा में अधिकारियों, कर्मचारियों की आकस्मिक बैठक बुलाया


Phoolchandra
Phoolchandra : Distt. Bureau Chief -Ayodhya UP

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Ayodhya News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र मसौधा 7 जनवरी 23। परियोजना निदेशक अयोध्या आर पी सिंह ने प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति को लेकर विकासखंड मसौधा में अधिकारियों, कर्मचारियों की आकस्मिक बैठक बुलाया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि शासन स्तर से आवास के पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में अपने जनपद को 6966 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । जिले से विकासखंड वार लक्ष्य का आवंटन कर दिया गया है। विकासखंड से आवास के पात्र लाभार्थियों के स्वीकृति प्रपत्र मिलते ही आवास के लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि भेज दी जाएगी। उन्होंने आवास आवंटन हेतु सभी विकास खण्डों को अविलंब आवास के पात्र लाभार्थियों का चयन कर स्वीकृति प्रपत्र जिले पर भेजने का निर्देश दिया।
विकास खंड मसौधा में अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए परियोजना निदेशक श्री सिंह ने बताया की अपने जनपद को कुल 6966 पीएम आवास बनवाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है इसमें से अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति हेतु 437 का लक्ष्य है।जिसमे से विकास खण्ड मसौधा को 369 इसमें अनुसूचित जाति का 30, अमानीगंज को 740 इसमें अनुसूचित जाति को 51, बीकापुर को 1040 जिसमें अनुसूचित जाति को 66, हरिंगटनगंज 900 जिसमें अनुसूचित जाति को 40, मवई 293 जिसमें अनुसूचित जाति को 10, मायाबाजार 658 जिसमें अनुसूचित जाति को 63, मिल्कीपुर 711 जिसमें अनुसूचित जाति को 57, पूराबाजार 340 जिसमें अनुसूचित जाति को को 31, रुदौली 377 जिसमें अनुसूचित जाति को 28, सोहावल 408 जिसमें अनुसूचित जाति को 13, तारुन 1130 जिसमें अनुसूचित जाति 48 पीएम आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पीडी श्री सिंह ने बताया कि विकास खण्ड को प्राप्त लक्ष्य से ग्राम पंचायतों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जो सभी विकास खण्डों को प्रेषित कर दिया गया है।
परियोजना निदेशक श्री सिंह ने सभी अधिकारियों , कर्मचारियों को दो दिवस के अंदर आवास के स्वीकृति प्रपत्र जिले पर भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि इस में लापरवाही बरतने वाले सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, सहायक विकास अधिकारी संतोष पांडे, नरेंद्र कुमार पांडे, अनिकेतपांडे,सहित सभी सेक्टर प्रभारी एवम सचिव उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!