Health Care:स्त्रियों में सफेद पानी का बहना और ल्यूकोरिया बीमारी : Causes of Leucorrhoea : बहुजन प्रेस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Health Care:स्त्रियों में सफेद पानी का बहना और ल्यूकोरिया बीमारी : Causes of Leucorrhoea : बहुजन प्रेस

1 min read
Likoriya Health Care
😊 Please Share This News 😊

स्त्रियों में  सफेद पानी का बहना और ल्यूकोरिया बीमारी

Dt.8-01-2023। Dr. Ajay Anant Chaudhry Helth Care: स्त्रियों में होने वाले रोग में एक सफेद पानी का बहना इसको को रोकने के लिए देशी धनिये के बीजों से सफल इलाज किया जा सकता है धनिये के बीजों मसाला के साथ साथ एक औषधि भी है । इसके सेवन के लिए कुछ चम्मच धनिये के बीजों को रात भर पानी में भिगोकर रखें। और सुबह इस पानी को छानकर और खाली पेट इसे पी लें। यह बिना किसी जोखिम के सफेद पानी का इलाज करने के प्राकृतिक उपचारों में से एक माना जाता है।Stikar
ल्यूकोरिया के कारण (Causes of Leucorrhoea ) hindi

Helth Care: ल्यूकोरिया जैसी बीमारी से बहुत सी महिलाये अनभिज्ञ होती है और इसको बताने में शर्माती है जब समस्या बढ़ जाती है तब डॉक्टर के पास जाती है समय से पहले इसका ध्यान दे तो अपने आप सही हो जाएगी। यह बीमारी महिलाओं में यह पोषण की कमी, कम निद्रा भी इसका एक कारण है। वेजाइना के साफ-सुथरा न रहने से, खून की कमी और तला हुए तेज मसालेदार भोजन करने से होता है. योनि में ‘ट्रिकोमोन्स वेगिनेल्स’ नामक बैक्टीरिया के कारण ल्यूकोरिया होता है. बार-बार एबॉर्शन होना या कराने से भी ल्यूकोरिया होने का खतरा बना रहता है।

आंवले के चूर्ण से ​ल्यूकोरिया का करें देसी इलाज

Helth Care: ल्यूकोरिया की शिकायत होने पर महिलाओं को आंवले का चूर्ण दिन में दो बार खाना है। इसके अलावा एक कप पानी में एक चम्‍मच आंवले का पाउडर डालकर आधा होने तब उबाल लें। स्‍वाद के लिए इस काढ़े में शहद या चीनी भी मिला सकते हैं। रोज सुबह खाली पेट कच्‍चा आंवला खाना भी लाभकारी होता है। साथ में तली भुनी चीजें खाने से परहेज करें। बहुत जल्दी महिलाओं को लाभ मिलेगा। यदि किसी महिला को आराम न मिले तो अपने डॉक्टर से मिलकर इलाज कराये।


 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!