Ayodhya News:थाना बाबा बाजार व स्वाट,सर्विलांस अयोध्या पुलिस की सयुक्त टीम ने नाबालिंग की हत्या का किया खुलासा, हत्यारा भाई को किया गिरफ्तार। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Ayodhya News:थाना बाबा बाजार व स्वाट,सर्विलांस अयोध्या पुलिस की सयुक्त टीम ने नाबालिंग की हत्या का किया खुलासा, हत्यारा भाई को किया गिरफ्तार।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र   {C01} :: Published Dt.08.01.2023 ::Time-7:22PM:: थाना बाबा बाजार व स्वाट,सर्विलांस अयोध्या पुलिस की सयुक्त टीम ने नाबालिंग की हत्या का किया खुलासा, हत्यारा भाई को किया गिरफ्तार।


poolchandra
Bureau Report- Phoolchandra

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Ayodhya News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । थाना बाबा बाजार व स्वाट,सर्विलांस अयोध्या पुलिस की सयुक्त टीम ने नाबालिंग की हत्या का किया खुलासा, हत्यारा भाई को किया गिरफ्तार।

अयोध्या जिले में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रुदौली आशुतोष मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष थाना बाबा बाजार व स्वाट टीम अयोध्या के द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 052/2022 धारा 302 भादवि0 थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या से सम्बंधित अज्ञात वांछित अभियुक्त विकास साहू पुत्र राममूरत साहू नि0 ग्राम बनमऊ थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या को प्राथमिक विद्यालय बनमऊ से आज दिनांक 07.01.2023 को समय गिरफ्तार किया गया है व अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 26.12.2022 को ग्राम बनमऊ थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या निवासी सुभाष पुत्र राममूरत उम्र करीब 14 वर्ष नि0 ग्राम बनमऊ थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा बनमऊ जंगल में कर दी गयी थी जिसके सम्बंध मे थाना बाबा बाजार पर मु0अ0सं0 052/22 धारा 302 भादवि0 मे पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष बाबा बाजार अयोध्या द्वारा की जा रही थी जिसके सफल अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा थानाध्यक्ष बाबा बाजार व स्वाट टीम प्रभारी की टीमे गठित कि गयी थी विवेचना के अनुक्रम मे जरिये मुखबिर व पतारसी सुरागरसी से अभियुक्त विकास साहू पुत्र राममूरत साहू उम्र करीब 19 वर्ष नि0-ग्राम बनमऊ थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या का नाम प्रकाश मे आया अभियुक्त को आज दिनांक 07.01.2023 को प्राथमिक विद्यालय बनमऊ के पास से समय प्रातः करीब 08.20 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मैं और मेरी प्रेमिका जो मेरे गाँव की हैं जिससे मेरा प्रेम प्रसंग 02 साल से चल रहा है दिनांक 26.12.22 को सुबह 08 बजे के आस पास मृतक सुभाष अपने खेत के पास से गुजर रहा था तभी अपने भाई विकास और उसकी प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तो सुभाष ने कहा कि तुम लोग गन्दा काम करते हो मैं घर जाकर सबको बता दूंगा इस दौराने विकास ने सुभाष को समझाया पर सुभाष नही माना तो विकास ने बहाने से सुभाष को कहा कि बड़े जंगल से लकड़ी लाकर खेत पर बाड लगानी है सुभाष को बड़े जंगल की तरफ भेजकर विकास वापस घर आया और घर से हथौडा उठाया व हथौडे को अपनी जैकेट से ढक्कर जंगल में पहुँचा व पुनः अपने भाई सुभाष को फिर समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ तो विकास ने सुभाष से कहा जैकेट उतारकर गुदरी बनाकर कन्धे पर रख लो नहीं तो लकडी गढेंगी जैसे ही सुभाष ने अपना जैकेट उतारकर खडा हुआ तभी विकास ने क्रोध में आकर पीछे से अपने भाई सुभाष के सिर पर हथौडा मारा जिससे वह गिर गया गिरने पर विकास ने 3-4 बार सिर में दाहिनी तरफ हथौडा से मार दिया जिससे वह मर गया उसके बाद विकास वहाँ से निकलकर नाले की कीचड़ में हाथ से हथौडे को दबा दिया हाथ में व कलाई के पास जैकेट में खून लग गया था जिसे वहीं पास के नाले में पानी में धो लिया था ।
गिरफ्तारी अभियुक्त नाम व पता-
1. विकास साहू पुत्र राममूरत साहू उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम बनमऊ थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या
बरामदगी –
1. एक अदद लोहे का हथौड़ा
2. हत्या के समय पहना हुए जैकेट
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0स0 52/22 धारा 302 भादवि0 ।

गिरफ्तारी टीम-
1. नि0 मोहम्मद अरशद प्रभारी स्वाट टीम 2. उ0नि0 अमरेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस सेल अयोध्या 3. SO संतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष 4. SSI रामचेत यादव थाना-बाबा बाजार 5. हे0का0 देवाशीष सिंह स्वाट टीम अयोध्या 6. का0 अश्वनी राय स्वाट टीम अयोध्या
7. का0 अंकित राय स्वाट टीम अयोध्या 8. का0 अजीत गुप्ता स्वाट टीम अयोध्या 9. का0 सचिन शर्मा स्वाट टीम अयोध्या 10. का0 ऋषि छौकर स्वाट टीम अयोध्या 11. का0 शिवम यादव स्वाट टीम अयोध्या 12. का0 सौरभ सिंह सर्विलांस सेल अयोध्या 13. का0 जय सिंह यादव थाना बाबा बाजार 14. का0 शरदबीर सिंह थाना बाबा बाजार 15. का0 दयानन्द यादव थाना बाबा बाजार 16. का0 आकाश कुमार थाना बाबा बाजार

ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!