Ayodhya News:अप मिश्रित शराब एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ दो गिरफ्तार।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.08.01.2023 ::Time-7:22PM:: अप मिश्रित शराब एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ दो गिरफ्तार।

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । अप मिश्रित शराब एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ दो गिरफ्तार।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के दराबगंज के पास जंगल में शनिवार सुबह छापा मारकर अप मिश्रित शराब बनाने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम में चालान कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उप निरीक्षक जय किशोर अवस्थी द्वारा पुलिस टीम के साथ तोरो माफी दराब गंज के समीप जंगल में छापा मारकर दो आरोपियों धर्मेंद्र निषाद निवासी तोरो माफी बीकापुर तथा लव कुश निषाद निवासी गौरा घाट थाना तारुन को गिरफ्तार किया गया। मौके से आरोपियों के पास से 20 लीटर अप मिश्रित अवैध शराब शराब बनाने के उपकरण, 1 किलो यूरिया, 895 नगद तथा 1 पल्सर बाइक बरामद किया गया है। अप मिश्रित शराब बनाने के बाद आरोपी पल्सर बाइक से अवैध शराब को बिक्री करने के लिए इधर-उधर पहुंचाते रहे हैं। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर जय किशोर अवस्थी के अलावा हेड कांस्टेबल मनोज पांडे, दिनेश पाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |