भाजपा नेता प्रधान सियाराम रावत के पिता स्व0 राधेश्याम रावत की श्रद्धांजलि सभा हुई संपन्न।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मिल्कीपुर -अयोध्या::गोपीनाथ रावत {C01} :: Published Dt.08.01.2023 :Time 10:30 PM:भाजपा नेता प्रधान सियाराम रावत व शिक्षक राजाराम रावत के पिता स्वर्गीय राधेश्याम रावत की श्रद्धांजलि सभा हुई संपन्न। जरूरतमंद लोगों को वितरित किया कंबल

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :गोपीनाथ रावत ।भाजपा नेता प्रधान सियाराम रावत व शिक्षक राजाराम रावत के पिता स्वर्गीय राधेश्याम रावत की श्रद्धांजलि सभा हुई संपन्न। जरूरतमंद लोगों को वितरित किया कंबल
मिल्कीपुर तहसील के विकासखंड अमानीगंज की ग्राम पंचायत पड़किया के प्रधान भाजपा नेता सियाराम रावत के पिता स्वर्गीय राधेश्याम रावत की श्रद्धांजलि सभा आज हुई संपन्न जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शास्त्री व धमसादीन गुरु जी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा हुई संपन्न श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए रामधनी गुरुजी ने कहा कि हमें पाखंड आडंबर को छोड़कर शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए धमसादीन गुरु जी ने कहा कि पाखंड और आडंबर ही हमारी गरीबी का कारण है बिना शिक्षा के सही दिशा का ज्ञान नहीं हो सकता आपस में हम सभी भाईचारा बनाकर रखें सबके मन में मानव की भावना हो जाती कि नहीं।श्रद्धांजलि सभा को पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा की ना जाने में हम रास्ता भटक गए थे और हमारे समाज को अब सही मार्ग पकड़ना चाहिए जिससे विकास हो सके सभा को जे.ई. शिवकरन पासवान ने कहा कि मृत्यु भोज बंद होना नितांत आवश्यक है क्यों कि यह सामाजिक बंधन कुप्रथा है संत सतनाम साहेब ने बड़े ही विस्तार से श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अधिनियम 1960 निषेध है सन्18 27 ई. में लॉर्ड विलियम बैंटिक ने सती प्रथा का विरोध किया और 1829 में राजा राममोहन राय की बड़ी भाभी की मृत्यु होने पर उन्होंने सती प्रथा का विरोध किया फिर धीरे-धीरे जाकरके सती प्रथा कुरीत खत्म हुई ठीक उसी प्रकार से यह कुप्रथा है इसका भी समाज से बहिष्कार होना चाहिए श्रद्धांजलि सभा को राजकुमार मास्टर डूडी, जीएन रावत, भाजपा नेता गंगादीन रावत, गुरुदीन प्रधान, रामदीन रावत, माताफेर रावत, डॉ वेदप्रकाश यादव, डॉ राम प्रकाश यादव, राम नाथ मास्टर, सर्व जीत यादव, प्रेमनाथ मास्टर,अमन मौर्य, आदि भारी संख्या में सगे संबंधी इष्ट मित्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |