Lakhimpur news:छह पीएचसी सहित दो सीएचसी का सीएमओ ने किया स्थलीय निरीक्षण। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur news:छह पीएचसी सहित दो सीएचसी का सीएमओ ने किया स्थलीय निरीक्षण।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::महताब अंसारी {LMP} :: Published Dt.08.01.2023 ::छह पीएचसी सहित दो सीएचसी का सीएमओ ने किया स्थलीय निरीक्षण।Stikar


293
संवाददाता : महताब अंसारी

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट : महताब अंसारी । छह पीएचसी सहित दो सीएचसी का सीएमओ ने किया स्थलीय निरीक्षण।

निरीक्षण में 4 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, जारी किया कारण बताओ नोटिस। सीएचसी रमियाबेहड़ में ऑपरेशन थिएटर के शीशे टूटे होने पर जताई नाराजगी।

लखीमपुर खीरी। आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन शासन के निर्देश पर किया जा रहा है। जिसकी जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा जहां छह पीएचसी पर चल रहे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का भ्रमण किया गया तो वहीं सीएचसी रमियाबेहड़ और सीएचसी धौरहरा का औचक निरीक्षण भी किया गया।


निरीक्षण के क्रम में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी के क्रम में रविवार को उनके द्वारा पीएचसी तेतारपुर, पीएचसी पतरासी, पीएचसी ढखेरवा, पीएचसी लखाही, पीएचसी कफारा व पीएचसी सिसैया का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां दी जा रही दवाओं का निरीक्षण किया। साथ ही एलोपैथिक चिकित्सा सहित होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सा को लेकर लगाए गए इंस्टॉल पर जाकर दी जा रही दवाओं औषधियों को देखा और वहां आ रहे मरीजों से मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में मिल रही सेवाओं पर जानकारी ली जो संतोषजनक मिली। पीएचसी सिसैया के निरीक्षण के दौरान सीएचओ खुशबू और एएनएम किरण देवी अनुपस्थित मिली। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि ग्राम प्रधान द्वारा सीएचसी के एक आवास पर कब्जा कर लिया गया है। जिस पर उन्होंने ग्राम प्रधान को फोन कर इसे तत्काल खाली करने को कहा और ऐसा ना करने की दशा में विभागीय कार्रवाई की हिदायत दी।
इसी के साथ उन्होंने सीएचसी रमियाबेहड़ का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने ऑपरेशन थिएटर के टूटे हुए शीशे को देखकर नाराजगी जाहिर की साथ ही उन्होंने वहां पर उचित साफ-सफाई व्यवस्था और चीजों को तत्काल बदलवाने के निर्देश दिए और इस दौरान ओपीडी रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान उसे लगातार अपडेट करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे सीएचसी धौरहरा पहुंचे, जहां पर आयुष मित्र प्राची शुक्ला और एलटी अवनी त्रिवेदी अनुपस्थित मिले जो कि 7 जनवरी से अनुपस्थित चल रहे थे और यहां यहां के डैम की कार्य प्रगति खराब मिली। जिस पर उन्होंने अधीक्षक को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!