Lakhimpur Kheri:अनियंत्रित होकर पलटा डनलप ट्रैक्टर, चालक की मौके पर मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::महताब अंसारी {LMP} :: Published Dt.09.01.2023 :Time:8:00PM:अनियंत्रित होकर पलटा डनलप ट्रैक्टर, चालक की मौके पर मौत

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट : महताब अंसारी ।अनियंत्रित होकर पलटा डनलप ट्रैक्टर, चालक की मौके पर मौत
खीरी भीरा कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर डनलप चालक की हुई मौके पर मौत। मिली जानकारी के अनुसार भीरा कोतवाली से 3 किलोमीटर दूर छोटी नहर के समीप लखीमपुर -भीरा स्टेट हाईवे राजमार्ग जटपुरा से गुलरिया चीनी मिल गन्ना लिये जा रहे किसान का टैक्टर डनलप अनियंत्रित होकर पलटने से मौके पर हुई मौत।मृतक किसान अपने मामा का गन्ना गुलरिया चीनी मिल जा रहा था। तभी भीरा से कुछ दूरी पर छोटी नहर के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर डनलप खंती में पलट गया जिसके चलते चालक की दबने से हुई मौत। भीरा प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम ने बताया मृतक टैक्टर चालक की पहचान अक्षय कुमार पुत्र कनौजिया निवासी रामालक्ष्मण के रूप में हुई।
Lakhimpur News: अनियंत्रित होकर पलटा डनलप ट्रैक्टर, चालक की मौके पर मौत
चालक की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुँचे भीरा प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम ने घरवालों को सूचना देकर ,चालक के शव को निकलवा कर पंचनामा भर ,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |