मनरेगा मेट व मजदूरों ने विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए रोष व्याप्त किया मजदूरों को पूरा साल काम देने के लिए सौपा ज्ञापन :बहुजन प्रेस । – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मनरेगा मेट व मजदूरों ने विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए रोष व्याप्त किया मजदूरों को पूरा साल काम देने के लिए सौपा ज्ञापन :बहुजन प्रेस ।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::जींद ::सुरेंद्रपाल सिंह {C02} :: Published Dt.09.01.2023 ::Time-8:45PM:: मनरेगा मेट व मजदूरों ने विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए रोष व्याप्त किया मजदूरों को पूरा साल काम देने के लिए सौपा ज्ञापन :बहुजन प्रेस ।


312
ब्यूरो रिपोर्ट : सुरेंद्र पाल सिंह

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Jind News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :सुरेंद्रपाल सिंह मनरेगा मेट व मजदूरों ने जिला जींद हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर पूरे जिला जींद के मनरेगा मेट व मजदूरों ने विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए रोष व्याप्त किया मजदूरों को पूरा साल काम देने, समय पर मजदूरी का भूगतान करने, मनरेगा मजदूरों को बीपीएल सूची में शामिल करने , मजदूरों को इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत प्लाट और आवास देने , मजदूरों की दिहाड़ी 800 रूपए करने, काम करने के दौरान यदि मजदूर को चोट लगती है तो उसे 2 लाख रूपए यदि काम करने के दौरान यदि मृत्यु हो जाती है तो मजदूर को 25 लाख रूपए लागू करने और देने, यदि अब N M M S में मजदूरों की हाजिरी रजिस्टर नहीं होती है । तो उसे मैन्यूल या फिर दफ्तर कर्मचारी के उसकी मोनिटरिंग करके उसे लागू करे और मजदूरों को साइट से वापिस ना लौटना पड़े, ब्लाक स्तर पर मजदूरों को दफ्तर से आ रही दिक्कतों का निदान हो ।

दफ्तर में अफसरों की मनमानी पर रोक लगे मनरेगा में ट्रैक्टर ट्राली की पेमेंट का भुगतान हो और पूरे हरियाणा में मनरेगा मेट की पेमेंट को मिले हुए 2 साल हो गए लेकिन किए हुए काम की पेमेंट आज तक नहीं मिली और मजदूरों की भी मजदूरी की पेमेंट पिछले साल फरवरी मार्च की अभी तक नहीं मिली उसे दिलवाने के लिए हरियाणा सरकार और भारत सरकार को-डी सी- जींद के माध्यम से को ज्ञापन सौंपा ।  सरकार से इस ओर ध्यान देने और निदान करने की आग्रह और चेतावनी देते हुए मनरेगा मेट व मजदूर समिति हरियाणा के प्रधान समुंद्र सिंह दनौदा कलां ने कहा यदि सरकार हमारी बातों को पूरा और समय पर निदान नहीं करती तो आगामी रणनीति हम तैयार करके एक बड़ा आंदोलन करेंगे

Jind News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :सुरेंद्रपाल सिंह मनरेगा मेट व मजदूरों ने विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए रोष व्याप्त किया मजदूरों को पूरा साल काम देने के लिए सौपा ज्ञापन :बहुजन प्रेस ।

सरकार को झूका कर रहेंगे इस आंदोलन में मनरेगा मेट व मजदूर समिति हरियाणा के प्रधान समुंद्र सिंह दनौदा कलां, मनरेगा मेट व मजदूर समिति हरियाणा राज्य उपाध्यक्ष वकील खरक पूनिया, मनरेगा मेट व मजदूर समिति जिला अध्यक्ष जींद सुनील कुमार शर्मा हाडवा, मनरेगा मेट व मजदूर समिति मनरेगा मेट व मजदूर समिति ब्लाक जींद के प्रधान सुंदर सिंह रूपगढ़, मनरेगा मेट व मजदूर समिति ब्लाक सफीदों के प्रधान जयराम कश्यप सिंघाना, मनरेगा मेट व मजदूर समिति ब्लाक जुलाना के अध्यक्ष राजेश गोसाईं खेड़ा, मनरेगा मेट व मजदूर समिति ब्लाक पिल्लूखेड़ा के अनिल कुमार , मनरेगा मेट व मजदूर समिति ब्लाक अलेवा के प्रधान पवन कुमार शर्मा, मनरेगा मेट व मजदूर समिति ब्लाक प्रधान नरवाना प्रताप मनरेगा मेट व मजदूर समिति ब्लाक उझाना के प्रधान कुलदीप सिंह समेत सभी ब्लाक से मजदूरों व मेट साथियों ने अपने हक अधिकार के लिए आंदोलन में योगदान दिया और सभी पदाधिकारियों ने आए हुए सभी मजदूरों को धन्यवाद किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!