Mainpuri News:साईं बाबा जनकल्याण समिति द्वारा असहाय, दिव्यांग जन की सेवा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::मैनपुरी ::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.09.01.2023 :Time 9:50 PM: साईं बाबा जनकल्याण समिति द्वारा असहाय, दिव्यांग जन की सेवा

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार । साईं बाबा जनकल्याण समिति द्वारा असहाय, दिव्यांग जन की सेवा
मैनपुरी- जनपद में साईं बाबा जनकल्याण समिति द्वारा आज असहाय लोगों के आंखों के नज़र के चश्मे और मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क व दिव्यांग लोगों के उपकरण बांटे गए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,जज नम्रता सिंह , तहसीलदार भोगांव, मुख्य चिकित्सा प्रभारी भांवत एसडीएम भोगांव आदि रहे।
साईं बाबा जन कल्याण समिति के संस्थापक अरविंद कुमार हमेशा असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा 2013 से लगातार करते आ रहे हैं बीते दिनों कोराना काल में भी बहुत से लोगों की निस्वार्थ मदद की ।ये प्रोग्राम रतनपुर बरा प्राथमिक विद्यालय की किया गया। समाजसेवी स्व नत्थू राम जी की पुण्यतिथि पर आज किया गया।सीवी जज नम्रता सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्यारह फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा समस्या के लिए लोग आये उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा
इस अवसर पर आचार्य रामप्रकाश,ज्ञानचंद अध्यक्ष समिति , रघुनंदन, मंगल, मन्नेमिश्रा, चंद्र दत्त सीता राम आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |