Mainpuri News:सर्दी से जनमानस के साथ जानवर भी ठिठुरे,पूरे दिन जले अलाव
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::मैनपुरी ::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.09.01.2023 :Time 9:50 PM:सर्दी से जनमानस के साथ जानवर भी ठिठुरे,पूरे दिन जले अलाव

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार ।सर्दी से जनमानस के साथ जानवर भी ठिठुरे,पूरे दिन जले अलाव
किशनी- दिन प्रतिदिन बड़ रही सर्दी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है सोमवार को भी दोपहर तक धूप न निकलने से लोग घरों में ही दुपके रहे,सर्दी से बचने के लिए लोग यथा संभव हर साधन का प्रयोग कर रहे है,कड़ाके की सर्दी में लोग जरूरी काम निपटाकर सीधे घरों में दुपक गए,सर्दी से हर कोई बेजुबान बेहाल हो गया, सर्द व गलन भरे मौसम में इस समय सारे काम धंधे टप पड़े है,जिसके चलते कारोबारी परेशान है सोमवार को भी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा दुकानदार तो दुकानों पर बैठे रहे पर ग्राहक नजर नहीं आए,
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार ।सर्दी से जनमानस के साथ जानवर भी ठिठुरे,पूरे दिन जले अलाव
दुकानदार रामबाबू सविता ने बताया कि भीषण सर्दी के चलते ग्राहक घर से निकल ही नहीं रहे है हालत यह है की दुकान का किराया भी नही निकल पा रहा है,मौसम की मार से हर कोई बेहाल है अभी जल्द इससे निजात मिलने की उम्मीद भी नही दिख रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |