Ayodhya News:विकासखंड मसौधा में NRLM के अंतर्गत चयनित बीसी सखियों को साड़ी वितरित
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::मसौधा -अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.10.01.2023 ::Time-7:42PM:: अयोध्या जिले के विकासखंड मसौधा में आज एनआरएलएम के अंतर्गत चयनित बीसी सखियों को साड़ी वितरित कर ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । मसौधा। 10 जनवरी। विकासखंड मसौधा में आज एनआरएलएम के अंतर्गत चयनित बीसी सखियों को पं दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ डीसी एनआरएलएम कृष्ण कुमार सिंह ने शासन से निर्धारित मैरून कलर की साड़ी वितरित कर बीसी सखियों को ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
विकासखंड के सभागार में साड़ी वितरण के दौरान उपस्थित बीसी सखियों को संबोधित करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ डी सी एन आर एल एम श्री सिंह ने बताया कि बीसी सखियां समाज में ईमानदारी और लगन से काम करें जिससे मैरून कलर की साड़ी ही बीसी सखियों की पहचान बन जाए।
श्री सिंह ने बताया कि सरकार एनआरएलएम से जुड़ी प्रत्येक महिला को विभिन्न योजनाओं एवं उद्योग धंधों से जोड़कर उनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक करने पर बल दे रही है। उन्होंने महिलाओं को एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ने का आह्वान भी किया।
आज यहां 25 बी सी सखियों को मैरून कलर की साड़ी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/डीसी एनआरएलएम ने वितरित किया।
वितरण समारोह में मुख्य रूप से संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संतोष पांडे, नरेंद्र कुमार पांडे, बीएमएम निधि श्रीवास्तव, शैलेश कुमार वर्मा, पवन कुमार वर्मा सहित विकासखंड की सभी बीसी सखी उपस्थित रहीं।
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |