Ayodhya News: पत्रकार तो समाज की आत्मा : सर्जन डा०उमेश चौधरी-चिरंजीवी हास्पिटल : बहुजन प्रेस -फूलचन्द्र
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.11.01.2023 ::Time-7:42PM:: पत्रकार तो समाज की आत्मा : सर्जन डा०उमेश चौधरी-चिरंजीवी हास्पिटल।

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र ।पत्रकार तो समाज की आत्मा : सर्जन डा०उमेश चौधरी-चिरंजीवी हास्पिटल।
अयोध्या जिले के बीकापुर विकास खंड सभागार कक्ष में ब्लॉक प्रमुख बीकापुर दिनेश कुमार वर्मा के द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया पत्रकार सम्मान समारोह , सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि अयोध्या जनपद के जाने माने सर्जन डा०उमेश चौधरी चिरंजीवी हास्पिटल ने कहा कि पत्रकार समाज की आत्मा है, जिनके मेहनत के द्वारा समाज की दशा व दिशा बदलती है, तथा एक नया आयाम बनकर तैयार होता है, उसके बाद पत्रकारों को कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। पत्रकारों को सम्मान मिल पाना कठिन हो जाता है,चाहे वह प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया जगत का पत्रकार हो,उन्होंने समाज में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारों सम्मानित करने की मंशा से, समाज को दिशा देने वाले पत्रकारों व छायाकारों को अंग वस्त्र डायरी से सम्मानित किया।
इससे पहले ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने अतिथि का स्वागत किया तथा पत्रकारिता को लेकर सामने आ रहीं चुनौतियों से अवगत कराया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बीकापुर तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने संचालन किया। ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार ने आए हुए पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। पत्रकार हुए सम्मानित में अम्बिका मिश्रा, अशोक कुमार वर्मा, राजेंद्र पाठक, सुरेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, कामता शर्मा, बृजेश कुमार तिवारी, हरिहोम पांडे,मनोज कुमार यादव, दिनेश कुमार तिवारी, दीपक कुमार, गुलशन सिद्दीकी, राहुल शर्मा, फूल चंद्र,के०एस मिश्रा, संध्या सिंह, राघवेन्द्र,के के शुक्ला, अरुण कुमार मिश्रा, संदीप कुमार मिश्र, दलजीत के अलावा डा०राजेश यादव, सहित दर्जन की संख्या में अन्य लोग रहे मौजूद। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |