Lakhimpur News:मायावती जी के जन्म दिन के तैयारियों में जुटे बसपाई:बहुजन प्रेस  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:मायावती जी के जन्म दिन के तैयारियों में जुटे बसपाई:बहुजन प्रेस 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::लखीमपुर खीरी ::अमरनाथ{LMP} :: Published Dt.11.01.2023 :Time :8:15 PM:मायावती जी के जन्म दिन के तैयारियों में जुटे बसपाई।:बहुजन प्रेस 


Amar Nath P 549 Sampurna Nagar

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :अमरनाथ। मायावती जी के जन्म दिन के तैयारियों में जुटे बसपाई।

उत्तर प्रदेश की चार बार रही मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी की जन्म दिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने की तैयारिया बहुत ही जोरोखरोश से बसपाई लग गयें है। पलिया विधान सभा 137 के अर्न्तगत ग्राम सभा इब्राहीमपुर में ग्राम प्रधान लालती देवी पत्नी मोतीलाल जी के निवास पर बैठक कर बहन कुमारी मायावती जी के जन्म दिवस को उत्सव पूर्वक मनाने का संकल्प लिया गया तथा उन सभी बहुजन महापुरुषो को याद करते हुए उनके किये गये कृतसंघर्ष को साकार करने का भी संकल्प लिया गया । बैठक का नेतृत्व बसपा जिला सचिव दयाराम गौतम ने की तथा अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम ने की । इस दौरान बसपा नेता कुतबुददीन अन्सारी,जिला कार्यकारणी सदस्य एवमं ग्राम सभा के पूर्व प्रधान कमरूदीन कादरी,BVF के विधानसभा संयोजिका गायत्री देवी, सेक्टर अध्यक्ष संतोष कुमार, नन्दलाल, ज्ञानेन्द्र, सत्यजीत, भागवत प्रसाद, गोपीचन्द, कन्हैया लाल, बाबूलाल, कैलाश, नन्द किशोर, घनश्याम, सहादत अली, छोटेलाल, रामपाल, अमरजीत, ओमप्रकाश, रामवली आदि लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!