Mainpuri News:कुरावली पुलिस ने खनन माफियाओं पर कार्यवाही कर पांच लोगों को किया गिरफ्तार:बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C01} :: Published Dt.12.01.2023 :Time:7:30PM :कुरावली पुलिस ने खनन कर रहे पांच लोगो को भेज जेल :बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार । कुरावली पुलिस ने खनन कर रहे पांच लोगो को भेज जेल
कुरावली पुलिस ने खनन माफियाओं पर कार्यवाही कर पांच लोगों को किया गिरफ्तार। सूचना पर पहुची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, एक जेसीपी और तीन ट्रेक्टर किये जप्त। खनन के मुद्दे पर पहले से ही सरकार और प्रशासन सख्त है। क्षेत्र में जब भी कोई ऐसा कुछ करता है तो गिरफ्तार कर लिया जाता है। इसी क्रम में रात करीब 1 बजे सूचना मिलते ही कुरावली पुलिस द्वारा कार्यवाही कर दी गई।
दरहसल पूरा मामला जनपद मैंनपुरी के थाना व तहसील कुरावली क्षेत्र ग्राम जींगन के पास औंछा- लखौरा रोड पर धड़ल्ले ने खनन का कार्य चल रहा था। जिसकी सूचना कुरावली थाना पुलिस को मिली तुरन्त थाना प्रभारी विनोद कुमार, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह सिरोही, मोहन सिंह, श्यामवीर, अभिषेक कुमार व पुलिसकर्मी मौके पर पहुचे। जहा खनन का कार्य चल रहा था, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर सहित पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर मदनपाल पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मक्खनपुर थाना भोगांव जनपद मैनपुरी, हिमांशु पुत्र लोकपाल निवासी देवीनगर, कुरावली जनपद मैनपुरी, नितिन चौहान पुत्र सुशील चौहान निवासी शिवनगर कस्बा व थाना कुरावली मैनपुरी, पंकज पाण्डेय पुत्र रामराज पाण्डेय निवासी हरसिंहपुर थाना जसरथपुर एटा, प्रमोद कुमार पुत्र बदन सिंह निवासी नगला जई थाना जसरथपुर एटा पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |