Mainpuri News: रजिस्ट्रीकृत यान स्कैपिंग सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रीकृत कराए:बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C01} :: Published Dt.12.01.2023 :Time:7:30PM : रजिस्ट्रीकृत यान स्कैपिंग सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रीकृत कराए :बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार ।
रजिस्ट्रीकृत यान स्कैपिंग सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रीकृत कराए
मैनुपरी – सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिसूचित मोटर यान (यान स्कै्रपिंग सुविधा का रजिस्ट्रेशन और कार्य) नियम, 2021 के अनुपालन में राज्य सरकार द्वारा जनपद में रजिस्ट्रीकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र (आरवीएसएफ) स्थापित किये जाने है। उन्होने जनपद के समस्त आमजन, व्यक्ति, फर्म, संस्था, ट्रस्ट इत्यादि को सूचित किया है कि रजिस्ट्रीकृत यान स्कैपिंग सुविधा केन्द्र स्थापित करने के इच्छुक समस्त आमजन, व्यक्ति, फर्म, संस्था, ट्रस्ट इत्यादि परिवहन विभाग की बेवसाइट https:www.nsws.gov.in पर आवेदन कर रजिस्ट्रीकृत या स्कै्रपिंग सुविधा केन्द्र स्थापित करने की कायर्वाही करना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |