Mainpuri News:घर से चोरी हुआ टेक्टर खेतो में हुआ बरामद :बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C01} :: Published Dt.12.01.2023 :Time:7:30PM :घर से चोरी हुआ टेक्टर खेतो में हुआ बरामद :बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार । घर से चोरी हुआ टेक्टर खेतो में हुआ बरामद
घिरोर- ग्राम ओय निवासी आशीष कुमार पुत्र देशराज ने तहरीर में बताया कि रात को मेरा टेक्टर स्वरज घर के बाहर खड़ा था टेक्टर के पीछे चक्की लगी हुई थी तभी रात में चोरो ने टेक्टर को स्टार्ट किया टेक्टर के चालू होने की आबाज से हम जाग गये और बाहर निकले तो टेक्टर को दो लोग ले कर जा रहे थे मेने टेक्टर को रोकने का प्रयास किया तो उन लोगो ने गाड़ी मेरे ऊपर चढ़ाने कि कोशिश की में सड़क से नीचे आ गया इतने में वह लोग मेरा टेक्टर ले कर भाग गये जिनमे से एक व्यक्ति को मेने पहचान लिया जिसका नाम विवेक कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी ओय है व एक अन्य व्यक्ति और था कोहरा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था शोर की आबाज पर ग्रामीण भी आ गये लेकिनटेक्टर का कुछ पता नहीं चला सुबह ग्रामीण जबखेत की तरफ जा रहे थे तो ग्रामीणों ने बताया की शाहजहांपुर से ओय बाले रोड पर एक टेक्टर पलटा पड़ा है हम सभी लोग मोके पर पहुँचे तो आलू के खेत में चक्की सहित टेक्टर पड़ा था जिसकी सूचना पुलिस को दी मोके पर पुलिस पहुंच गयी है lथाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है जांच कर कार्यवाही की जायेगी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |