Mainpuri News:मंत्री जयवीर सिंह दि. 14 जनवरी को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं :बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C01} :: Published Dt.12.01.2023 :Time:7:30PM : मंत्री जयवीर सिंह दि. 14 जनवरी को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं :बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार । मंत्री जयवीर सिंह दि. 14 जनवरी को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं
मैनुपरी- पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दि. 14 जनवरी को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। प्रस्तावित कायर्क्रम के अनुसार पयर्टन मंत्री दि. 14 जनवरी को 11.10 बजे से शिविर कायार्लय निकट रेलवे क्राॅसिंग करहल रोड पर जन-समस्याओं की सुनवाई करेंगे। तद्परांत अपरान्ह 02.15 बजे विकास भवन में जिला दिव्यांगजन कल्याण सशक्तीकरण अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयोजित कायर्क्रम में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित करेंगे। अपरान्ह 03 बजे आवास विकास राधा रमन रोड पेट्रोल पम्प के पास राम कुमार तिवारी द्वारा आयोजित कायर्क्रम में एलन शोरूम का उद्घाटन करेंगे। अपराह्न 03.30 बजे बृम्हदेव शिव हनुमान मंदिर अवध नगर में लालू जादौन द्वारा आयोजित कायर्क्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित 19वें विशाल भंडारे में सम्मलित होंगे। अपरान्ह 04.30 बजे ग्राम पंचायत किशनी में उपायुक्त मनरेगा, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयोजित टेक होम राशन वितरण प्लांट का शुभारंभ करने के उपरांत सायं 05 बजे सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |