Bareilly News: विवेकानंद जी के जीवन से लें प्रेरणा– अजय शर्मा :बहुजन प्रेस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Bareilly News: विवेकानंद जी के जीवन से लें प्रेरणा– अजय शर्मा :बहुजन प्रेस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::भुता बरेली ::राजदा {C07} :: Published Dt.012.01.2023 :Time 09:15PM:बरेली में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में विवेकानंद युवा विकास समिति के स्वयंसेवकों ने जीनियस कंप्यूटर इंस्टीट्यूट भुता में कार्यक्रम:बहुजन प्रेस 


Rajda
संवाददाता -राजदा ;भुता -बरेली

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Bareilly News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :राजदा ।  विवेकानंद जी के जीवन से लें प्रेरणा– अजय शर्मा

बरेली भुता में आज दिनांक 12-01-2023 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में विवेकानंद युवा विकास समिति के स्वयंसेवकों ने जीनियस कंप्यूटर इंस्टीट्यूट भुता में कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। जिसमे विवेकानंद युवा विकास समिति के स्वयं सेवक अजय शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है इसलिए भारत के युवा प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सहभागिता दें उन्होंने बताया कि युवा मन नई उमंगों, नये उत्साह, नई कल्पनाओं और नये विचारों से परिपूर्ण होता है। यह अवस्था उसके सपने बुनने और उन्हें साकार करने के लिए मार्ग तय करने की होती है। यही वह समय होता है जिसमें उसका भविष्य निर्धारण होता है और ऐसे समय किसी भी प्रकार की चूक उसके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देती है। प्रायः यह देखने में आता है कि युवा अपना लक्ष्य तय करके उस तक पहुंचने की दिशा में बड़े जोश के साथ कदम बढ़ाते जरूर हैं किंतु कुछ उचित मार्गदर्शन के अभाव में, कुछ विपरीत परिस्थितियों में और कुछ आरंभिक असफलताओं के चलते अपने लक्ष्य-पथ से भटक कर उन अंधेरी गलियों में खो जाते हैं जहाँ उन्हें अपना सम्पूर्ण जीवन अंधकारमय नजर आने लगता है। इस अवसर पर सभी युवाओं ने स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में आकांक्षा, रुचि, राजेश, अनिल, विंटू, हिमांशु, मुनीश, दीपक, शिवम आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्टर राजदा-भुता बरेली

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!