सामुदायिक केद्र जारचा पर ग्राम पंचायत सदस्यों की मीटिंग हुई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सामुदायिक केद्र जारचा पर ग्राम पंचायत सदस्यों की मीटिंग हुई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

Noida Harish Gautam दिनांक 12/01/2023 को शाम 5 बजे सामुदायिक केद्र जारचा पर ग्राम पंचायत सदस्यों की मीटिंग हुई।
मीटिंग में उपस्थित सदस्यों ने ग्राम प्रधान सुमन देवी तथा ग्राम सचिव संदीप कुमार के प्रति रोष जताया। जब मीटिंग में उपस्थित एक सदस्य ने ग्राम सचिव संदीप कुमार को फोन किया तो उन्होनें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और बातो को गोल मटोल करने लगे तथा अंत में फोन काट दिया। सफाई कर्मचारियों ने मीटिंग में घर-घर से कूड़ा उठाने की बात रखी और सड़कों पर फैली गंदगी के साफ करने की मांग रखी।


युवा शक्ति दल की तरफ से आप सभी देशवासियों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं, एवं तिलक मांझी जी के शहादत दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। जय भीम। सत्यमेव जयते। जय भारत।

युवा शक्ति दल की तरफ से आप सभी देशवासियों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं, एवं तिलक मांझी जी के शहादत दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। जय भीम। सत्यमेव जयते। जय भारत।


मीटिंग में उपस्थित सदस्यों में से अनीश ने कहा की पिछली ढाई साल में केवल एक बार मीटिंग हुई जिसमे तय हुआ की हर महीने की 20 तारिख को मीटिंग हुआ करेगी लेकिन उस मीटिंग के बाद से कोई मीटिंग ग्राम सचिव या ग्राम प्रधान के द्वारा नही बुलाई गई तो केसे ग्राम विकाश के लिए प्रस्ताव पास किए जा रहे हैं और यदि प्रस्ताव नही बन रहे तो ग्राम का विकास क्यू बाधित किया जा रहा हैं। माजरे के सदस्य हरीश गौतम ने बताया की हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जाता हैं कई कई बार कहने पर भी हमारी बात नही सुनी जाती जब ज्यादा जोर देते हैं तो केबल झूठी तसल्ली के सिवा कुछ नहीं मिलता यदि ग्राम सचिव से कुछ कहा जाता हैं तो बो भी बातो को टाल जाते हैं लेकिन समस्या बही ढाक के तीन पात बनी रहती हैं ये कहते हुए बो भावुक हो गए तब अन्य सदस्यों ने उन्हें होशला दिया और साथ रहने का भरोसा दिलाया।



सदस्य मास्टर अंकित कुमार ने बताया की गांव में पढ़ने वाले बच्चों के लिऐ पंचायत की तरफ काफी आग्रह करके पुस्तकालय बनवाया गया था लेकिन कई बार कहने के बाद भी आज तक बो पुस्तकालय शुरू नही किया गया जिसमे फर्नीचर का बूरा हाल हो गया हैं लेकिन आज तक कोई समधान नहीं किया ग्राम प्रधान का प्रतिनिधि बताने वाले प्रकाश की तरफ से कई बार आश्वाशन मिला की फला तारिख को उद्धघाटन करा दिया जायेगा फला तारिख को करा दिया जायेगा अंतिम डेट 5 जनवरी को दी गई थी उद्धघाटन की लेकिन 12 जनवरी आ गई अभी तक समस्या जस की टस हैं।
मीटिंग के अध्यक्ष डॉक्टर तेजपाल सिंह एवं अन्य सदस्य अंत में इस निष्कर्ष पर पहुंचे की सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करके पंचायत के कार्यों का लेखा जोखा मांगा जायेगा तथा अगले कार्य दिवस में उपजिला अधिकारी मोहदय, एसडीओ पंचायत, डीपीआरओ एवं अन्य अधिकारों को ज्ञापन सौंपा जायेगा तथा अपना रोष प्रकट किया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!