Mainpuri News:ग्राम सभा समान में पंचायत भवन पर चौपाल में सुनी गयीं जनता की शिकायतें :बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.13.01.2023 :Time:7:30PM : ग्राम सभा समान में पंचायत भवन पर चौपाल में सुनी गयीं जनता की शिकायतें :बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार । ग्राम सभा समान में पंचायत भवन पर चौपाल में सुनी गयीं जनता की शिकायतें नोडल अफसर सीडीओ सहित जिले के अधिकारी रहे मौजूद ।
किशनी- विकास खंड की ग्राम सभा समान में शुक्रवार को पंचायत घर पर चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनकी समस्याओं को सुना गया।चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी व लखनऊ से भेजे गए नोडल अफसर सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।इस अवसर पर गरीबों को कंबल भी वितरण किए गए।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार व नोडल अफसर विजय पांडे ने सबसे पहले ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याण कारी योजनाओं से अवगत कराया और संबंधित अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसानों ब आम लोगों के लिए मुसीबत बन रहे आवारा मवेशियों की घर पकड़ के लिए अभियान चलाया जाए,मार्च माह 2026तक अभियान चलाकर गौवंसो को गौशाला में भेजा जाए हर ग्राम पंचायत में गौशाला होगी,जहा भी जमीनों पर कब्जा है वहा पर कब्जा मुक्त कराए,जो नई गौशलाए बनाई जा रही है उनको उनका निर्माण जल्द पूरा किया जाए,प्रत्येक गौशाला में पर्याप्त भूसा व चारे की व्यवस्था होने के साथ पेयजल साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था होनी चहिए,कार्यक्रम में दोनो अधिकारियों को बताया गया की 3 माह से 6 महा के बच्चे होते है बो लाभार्थी होते हैं।इसके अलावा 3 से 6 साल के बच्चे आंगनवाड़ी में पढ़ने आते है।
जिन्हें फ्री में शिक्षा प्रदान की जाती है,सव्वस्थ्य विभाग द्वारा घर घर जाकर टीकाकरण कराया जाता है , नियमित 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चो का नियमति टीकारण होता है,1749 बच्चे समान ग्राम पंचायत में जिनका नियमित टीकाकरण कराया जाता है,सीडीओ ने ग्रामीणों से कोरोना वैक्सीन को लेकर भी लोगो से संवाद किया और कहा कि सभी लोग बेकसीन जरूर लगवा ले,सरकार की योजनाओं का लाभ सभी ले,आवास,शौचालय,पेंशन,एवम बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली,सरकार की योजनाओं में अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी,इससे पूर्व बीडीओ महेश चंद्र त्रिपाठी व ग्राम प्रधान उमेश शर्मा ने सीडीओ का प्रतिक चिन्ह देकर ब माला पहनाकर स्वागत किया,इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर पीपी सिंह, एसडीएम राम नारायण,अधिशासी अभियंता आशीष गुप्ता, एसडीओ रजत शुक्ला,जिला पंचायत अधिकारी रोहित कुमार,जिला पूर्ति अधिकारी कयामुद्दीन खां,समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार,जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह,सत्यम सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति भावना,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अजय भदौरिया,मनोज प्रभाकर,नरेश चंद्र राठौर,विकास सक्सेना,अजय पांडे,सुनील दुबे,रमेश कुमार,नीरज यादव,अजीत यादव,बृजेंद्र कुमार,राजीव कुमार,प्रशांत शर्मा,अखिलेश शर्मा आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |