Mainpuri News:प्रहलादपुर गढ़िया ने खेली धुंआ धार पारी घुरायी को किया परास्त :बहुजन प्रेस  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News:प्रहलादपुर गढ़िया ने खेली धुंआ धार पारी घुरायी को किया परास्त :बहुजन प्रेस 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार  {C016} :: Published Dt.13.01.2023 :Time:7:30PM : प्रहलादपुर गढ़िया ने खेली धुंआ धार पारी घुरायी को किया परास्त :बहुजन प्रेस 


अवनीश कुमार -ब्यूरो चीफ मैनपुरी

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Mainpuri News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार  । प्रहलादपुर गढ़िया ने खेली धुंआ धार पारी घुरायी को किया परास्त

घिरोर/मैनपुरी – आर्मी ग्राउंड कंजाहार पर चल रहे क्रिकेट मैच में प्रहलाद पुर गढ़िया के कप्तान मंजीत कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया।और घुरायी की टीम को फील्डिंग में उतरना पड़ा।16 ओबर के मैच में प्रहलादपुर गढ़िया के कप्तान ने धुआं धार पारी खेलते हुवे 84 रन बनाए और डैनी ने 39 रनों का सहयोग दिया इस प्रकार 6 विकेट गंवाकर घुरायी की टीम के सामने 16 ओबर में 156 रणों का लक्ष्य रख दिया।इसका पीछा करने उतरी घुरायी की पूरी टीम 16 ओवरों में 114 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑल आउट हो गई।घुरायी की तरफ से शोवित ने सबसे ज्यादा24 रन बनाए। प्रहलादपुर की टीम के वॉलर आदित्य ने 3 विकेट लेकर घुरायी की टीम को संकट में डाल दिया और 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।मनजीत को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। कंजाहार क्रिकेट टीम के अध्यक्ष प्रवेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।इस अबसर पर पूरा फील्ड भरा रहा।और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!