Mainpuri News:आवारा गोवंश को पकड़ने का चलाया जाएगा अभियान:बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.13.01.2023 :Time:7:30PM : आवारा गोवंश को पकड़ने का चलाया जाएगा अभियान:बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार । आवारा गोवंश को पकड़ने का चलाया जाएगा अभियान
किशनी – ग्राम सभा समान में पंचायत घर पर चौपाल का आयोजन हुआ वीडियो विनोद कुमार लखनऊ से आए नोडल अधिकारी विजय पांडे ने किसानों की समस्याओं को सुना अधिकारियों ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए सीडीओ ने कहा कि आवारा मवेशियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा जो भी जमीन पर कब्जा है वहां पर कब्जा मुक्त कराएं अस्थाई गौशालाओं का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए सीडीओ ने कहा कि प्रत्येक गौशाला में पर्याप्त भूसा व चारे की व्यवस्था होने के साथ पेयजल साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए उन्होंने आंगनबाड़ी से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि इस समय टीकाकरण अभियान चल रहा है सभी बच्चों के अभिभावक बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए टीके लगवा ले उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और योजनाओं की जानकारी दी वीडियो महेश चंद त्रिपाठी प्रधान उमेश शर्मा ने सीडीओ व नोडल अधिकारी का स्वागत किया इस मौके पर सीएमओ डॉ पीपी सिंह एसडीएम आरएन वर्मा अधिशासी अभियंता आशीष गुप्ता एसडीओ भजन शुक्ला जिला पंचायत अधिकारी रोहित कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय भदौरिया मनोज प्रभाकर नरेश चंद्र विकास सक्सेना अजय पांडे सुनील दुबे रमेश कुमार नीरज यादव अजीत यादव गजेंद्र कुमार राजीव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |