Ayodhya News: ग्राम विकास विभाग ने विकासखंड मिल्कीपुर के बलारमऊ गांव में किया चौपाल का आयोजन सरकार की संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में दी जानकारी: बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मिल्कीपुर-अयोध्या::गोपीनाथ रावत {C01} :: Published Dt.13.01.2023 :Time 08:30 PM: ग्राम विकास विभाग ने विकासखंड मिल्कीपुर के बलारमऊ गांव में किया चौपाल का आयोजन सरकार की संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में दी जानकारी: बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :गोपीनाथ रावत । ग्राम विकास विभाग ने विकासखंड मिल्कीपुर के बलारमऊ गांव में किया चौपाल का आयोजन सरकार की संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में दी जानकारी
मिल्कीपुर-अयोध्या
तहसील मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत बलारमऊ में सरकार चलो गांव की ओर योजना के तहत ग्राम विकास विभाग ने चौपाल का आयोजन किया जिसमें ग्राम पंचायतों में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जिसमें सरकार के द्वारा दी जा रही सरकारी योजनाओं व आवास व अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई जिससे ग्रामीण जागरूक होकरके पात्र लोग योजना का लाभ ले सकें इस कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम प्रधान शंकुतला देवी व कृषि विभाग की टीएसी सुशीला कुमारी ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन कुमार नलकूप चालक दिवाकर सिंह स्वास्थ्य विभाग की आशा संगिनी सुमन मिश्रा एडीओ ISB ध्रुव कुमार विकासखंड मिल्कीपुर ग्राम पंचायत सहायक शान्ति रोजगार सेवक कपिल देव उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिसमें सरकार द्वारा संचालित लाभप्रद योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। सरकार चलो गांव की ओर योजना का आयोजन प्रत्येक शुक्रवार को अलग-अलग ग्राम सभाओं में किया जाएगा जिससे तहसील मिल्कीपुर में लगने वाले सभी विकास खंड व ग्राम सभाओं में इसका आयोजन हो सके और सभी लोग जागरुक होकर योजना का लाभ उठा सकें। गोपी नाथ रावत ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |