Meerut News:मेरठ के थाना टीपीनगर क्षेत्र अंतर्गत दिनेश विहार में राशन डीलर की खुली भ्रष्टाचार: बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::मेरठ ::राजीव नानू {C020} :: Published Dt.13.01.2023 :Time 10:50 PM: मेरठ के थाना टीपीनगर क्षेत्र अंतर्गत दिनेश विहार में राशन डीलर की खुली भ्रष्टाचार: बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Meerut News । ब्यूरो रिपोर्ट :राजीव नानू । मेरठ से एक बड़ी खबर आ रही है राशन को लेकर
जनपद मेरठ के थाना टीपीनगर क्षेत्र अंतर्गत दिनेश विहार में राशन डीलर की खुली भ्रष्टाचार चल रही है जो कि सरकार की तरफ से गरीब पात्रों को राशन मुक्त में दिया जा रहा है और राशन डीलर गरीबों से पैसे लेकर राशन दे रहा हैं जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने खाद्य विभाग अधिकारी से की और मौके पर पहुंचे अधिकारी ने जांच पड़ताल की तो सभी राशन कार्ड धारकों से राशन डीलर ने पैसे ले रखें हैं और पैसों के बदले राशन दे रहा है जबकि सरकार की तरफ से यह राशन बिल्कुल मुफ्त में जिद दिया जा रहा है सरकार के आदेश का राशन डीलर घोर तरीके से उल्लंघन कर रहा हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे राशन डीलर के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने राशन डीलर को थाने ले गई और मामले की पूछता चल रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह का धंधा यह राशन डीलर पहले भी कर चुका है जिसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने कई बार खाद्य विभाग अधिकारियों से की मगर जनता की समस्या का समाधान कोई नहीं करता है सब की सांठगांठ हो जाती है और ऐसे राशन डीलर के खिलाफ कार्य भाई भी नहीं होती है जबकि सरकार का सख्त आदेश है कोई राशन डीलर इस तरह की हरकत बाजी करता है तो उसकी एजेंसी निरस्त की जाती है मगर यहां तो सब उल्टा ही हो रहा है क्षेत्र के लोगों ने बताया की एक एजेंसी और भी है जो कि राशन सबसे ज्यादा ब्लैक होता है वह होता है उस एजेंसी पर राशन डीलर की सबसे बड़ी लापरवाही है जब सरकार की तरफ से राशन मुफ्त में दिया जा रहा है तो राशन डीलर दबंगई से पैसे ले रहा है सभी कार्ड धारकों से क्षेत्र के लोगों का कहना है अगर इस राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्य नहीं होती है तो हम सभी इकट्ठा होकर डीएम साहब के यहां ज्ञापन देंगे और एजेंसी के निरस्त होने की मांग करेंगे इस मौके पर सैकड़ों कार्ड धारक मौजूद थे
रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |