Lakhimpur News:YDC लखीमपुर के डॉ० विशाल द्विवेदी, डॉ० सत्यनाम, डॉ० मनोज मिश्र एवं डॉ० सुभाष चन्द्रा एवं डॉ नीलम त्रिवेदी को प्रोफेसर पद पर मिली प्रोन्नति :बहुजन प्रेस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:YDC लखीमपुर के डॉ० विशाल द्विवेदी, डॉ० सत्यनाम, डॉ० मनोज मिश्र एवं डॉ० सुभाष चन्द्रा एवं डॉ नीलम त्रिवेदी को प्रोफेसर पद पर मिली प्रोन्नति :बहुजन प्रेस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरेंद्र सिंह  {LMP} :: Published Dt.14.01.2023 :Time:4:40PM:लखीमपुर खीरी की YDC लखीमपुर के डॉ० विशाल द्विवेदी, डॉ० सत्यनाम, डॉ० मनोज मिश्र एवं डॉ० सुभाष चन्द्रा एवं डॉ नीलम त्रिवेदी को प्रोफेसर पद पर मिली प्रोन्नति :बहुजन प्रेस

Stikar


110
संवाददाता : अमरेंद्र सिंह

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट : अमरेंद्र सिंह  । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली उच्च शिक्षा विभाग उ०प्र० एवं लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अनुमन्य कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (केस) 2021 के तहत युवराज दत्त महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की एसो0 प्रोफेसर डॉ० नीलम त्रिवेदी, बी०एड० विभाग के एसो० प्रोफेसर डॉ० विशाल द्विवेदी, डॉ० सत्यनाम, डॉ० मनोज मिश्र एवं दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ० सुभाष चन्द्रा प्रोन्नत होकर प्रोफेसर बने। इसीक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग के मनोज कुमार को असि० प्रोफेसर एकेडमिक लेबल – 12 पर प्रोन्नत किया गया।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आलोक कुमार राय द्वारा नामित इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर्स ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो० सुधीर कुमार एवं प्राचार्य प्रो० हेमन्त कुमार पाल के दिशा-निर्देशन में आज दिनाक 14.01.2023 को डॉ० विशाल द्विवेदी, डॉ० सत्यनाम, डॉ० मनोज मिश्र एवं डॉ० सुभाष चन्द्रा एवं डॉ नीलम त्रिवेदी को प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत किया। प्राचार्य प्रो० हेमन्त कुमार पाल ने बताया कि कैरियर एडवासमेंट स्कीम के तहत महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के एसोसिएट प्रोफेसर्स को प्रोफेसर पद पर शीघ्र ही प्रोन्नत किया जायेगा। प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत हुए डॉ० विशाल द्विवेदी, डॉ० सत्यनाम, डॉ० मनोज मिश्र व डॉ० सुभाष चन्द्रा ने महाविद्यालय को महाविद्यालय के शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं। प्राचार्य प्रोफेसर हेमन्त कुमार पाल ने इस अवसर पर इलाहाबाद एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से आये प्रोफेसर एस०एस० उपाध्याय, प्रोफेसर राकेश चन्द्रा, प्रोफेसर अमिता बाजपेई, प्रोफेसर संजीव शुक्ला, प्रोफेसर रमेश यादव, प्रोफेसर नसीम अहमद, प्रोफेसर एस०जी०पुरी, प्रोफेसर सीमा सरकार व प्रोफेसर कल्यानी दीक्षित तथा लखनऊ विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० मनोज पाण्डेय व महामंत्री अंपू केडिया के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया तथा उन्हें महाविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान के बारे में अवगत कराया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!