Lakhimpur News:खीरी में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने शव को अर्थी सहित फेका:बहुजन प्रेस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:खीरी में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने शव को अर्थी सहित फेका:बहुजन प्रेस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::महताब अंसारी {LMP} :: Published Dt.14.01.2023 :Time:4:45PM:जनपद खीरी में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने शव को अर्थी सहित फेका:बहुजन प्रेस Stikar


293
संवाददाता: महताब अंसारी

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट : महताब अंसारी । रास्ते को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने शव को अर्थी सहित फेका।:बहुजन प्रेस
अज़ान-खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम दतेली में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने शंकर लाल उर्फ़ मंगरे की माता का शव अर्थी सहित फेंका दिया और गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा कर रहे, लोगों को ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनों पक्षों को समझा कर शव का अंतिम संस्कार कराया जिसके बाद पीड़ित ने हैदराबाद को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगरा सलेमपुर के ग्राम दतेली निवासी शंकरलाल उर्फ मंगरे की माता का बीमारी के चलते निधन हो गया था दोपहर में अपनी माता का अंतिम संस्कार करने के लिए अपने रिश्तेदारों सहित शव को अर्थी पर सजाकर अपने मकान के पास से गुजर रहे थे। इसी रास्ते पर गांव के ही निवासी पवन,अशोक व गोलू ने शव को इस रास्ते से निकले नहीं दे रहे थे।
विपक्षियों का कहना था कि इस रास्ते का मालिकाना हक मेरा है इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने पर पीड़ित की मां शव अर्थी सहित फेक दिये जाने के साथ गाली गलौज करने हुए झगड़ा करने लगे। इस बीच ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराकर ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार कराया। जिसपर विपक्षी दबंगों द्वारा पीड़ित की मदद करने वाले ग्रामीणो के साथ गाली गलौज मारपीट कर फर्जी मुकदमे फसाने की धमकी देने पर पीड़ित पक्ष द्वारा दबंगों के विरुद्ध पुलिस को लिखित तहरीर देकर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पत्रकार महताब अंसारी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!