Ayodhya News:एसडीएम सीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समाधान दिवस: बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.14.01.2023 ::Time-4:42PM:: एसडीएम सीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समाधान दिवस: बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । एसडीएम सीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समाधान दिवस
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली व थाना पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व और पुलिस से संबंधित शिकायतें ज्यादातर आई। सभी शिकायतों को उपस्थित अधिकारियों ने सुनते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करें और मौके जाकर कर्मचारी निस्तारण की कार्रवाई समयावधि के अंदर करने के निर्देश दिए। थाने पर आयोजित समाधान दिवस में 11 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसमें से मौके पर एक का निस्तारण किया गया। शेष शिकायत निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस टीम संयुक्त रूप से गठित कर मौका स्थल का जांच पड़ताल कर निस्तारण के सख्त निर्देश दिए गए।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला मंत्री केएस मिश्रा ने बीकापुर नगर पंचायत वार्ड नंबर आठ रामपुर परेई मे स्थित नगर पंचायत द्वारा सन् 1990 में बनवाई गई चलाए मान सड़क पर गड्ढे होने से उसमें पानी भरे रहने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। उक्त सड़क को गड्ढा मुक्त कराने को लेकर वार्ड के निवासियों के द्वारा कई बार संपूर्ण समाधान दिवस से लेकर समाधान दिवस के अलावा मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की लेकिन कई वर्ष बीतने के बाद भी उक्त सड़क गड्ढा युक्त ही बना हुआ है जिससे रात में आने जाने वाले लोग सड़क दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं। शिकायतकर्ता केएस मिश्रा ने आरोप लगाया है कि विपक्षी धनेश्वर यादव व बुधराम यादव उक्त भूमिका न्यायालय से स्टे कागज दिखाकर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं जबकि न्यायालय से लाया गया स्थगन आदेश उक्त मार्ग पर प्रभावी नहीं है फिर भी अधिकारियों को गुमराह करके मार्ग को गड्ढा युक्त बनाए रखने साजिश है। इस मौके पर उप जिला अधिकारी प्रशांत कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस संदीप कुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव थाने के उप निरीक्षक के अलावा राजस्व कर्मी उपस्थित रहे शामिल। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |