Hapur News:सड़क किनारे खड़े ट्रक में मिली चालक की लाश के मामले में बाबूगढ़ पुलिस ने कर दिया खुलासा: बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::हापुड़ ::दयानन्द कुमार {C020} :: Published Dt.14.01.2023 :Time:6:40PM:सड़क किनारे खड़े ट्रक में मिली चालक की लाश के मामले में बाबूगढ़ पुलिस ने कर दिया खुलासा: बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Hapur News । ब्यूरो रिपोर्ट :दयानन्द कुमार । सड़क किनारे खड़े ट्रक में मिली चालक की लाश के मामले में बाबूगढ़ पुलिस ने कर दिया खुलासा
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने पिछले वर्ष नवंबर के दौरान बछलौता बाईपास के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में मिली चालक की लाश के मामले में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चालक का मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल हथोड़ा बरामद हुआ है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि राजस्थान के थाना में मेहाडा (झुंझुनू) निवासी सुरेश कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद 21 नवंबर वर्ष 2022 को राजस्थान से एक ट्रक लेकर रुद्रपुर के लिए निकला।
इसी बीच उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा। चालक बनारस ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक चालक का काम करता था जिसके परिजनों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी को मामले से अवगत कराया। चालक का मोबाइल फोन बंद आने पर ट्रांसपोर्ट कंपनी जीपीएस की मदद से ट्रक तक पहुंची और देखा कि चालक सुरेश कुमार का शव केबिन में पड़ा है जिसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया। मृतक के सिर पर गहरी चोट थी। पुलिस ने एक दिसंबर को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को हथोड़ा और मोबाइल के साथ पकड़ लियाबाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे, निरीक्षक श्योदान सिंह यादव कांस्टेबल सत्येंद्र यादव व रविंद्र कुमार ने मामले का खुलासा किया और एक आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमन पुत्र दिलशाद चौधरी निवासी मसूरी गाज़ियाबाद है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हापुड़ से ब्यूरो चीफ दयानन्द कुमार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |