पूर्व प्रधान भानु प्रताप पाठक के बड़े भाई भास्कर पाठक गरीब असहाय को कंबल का वितरण किया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::आजमगढ़ ::गंगा प्रकाश त्यागी {C011} :: Published Dt.14.01.2023 ::Time-9:50PM:: आजमगढ़ के थाना तरवां व थाना देवगांव में DM व SP आजमगढ़ ने संपूर्ण समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को सुना:बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Azamgarh News । ब्यूरो रिपोर्ट :गंगा प्रकाश त्यागी । आजमगढ़ पूर्व प्रधान भानु प्रताप पाठक के बड़े भाई समाजसेवी श्री भास्कर पाठक बने रहे गरीबों का चहेता लगातार कई वर्षों से कर रहे हैं गरीबों की सेवा.
आजमगढ़ महाराजगंज ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा गोवर्धनपुर टिकर पैठान के पूर्व प्रधान भानु प्रताप पाठक के बड़े भाई भास्कर पाठक गरीब असहाय को कंबल का वितरण किया इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग बुरी तरह से परेशान हैं लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है गरीबों के सुख और दुख में साथ रहने वाले युवा समाजसेवी श्री भास्कर पाठक व और साथ में अशोक पांडे हर वर्ष सर्दी के दिनों में गांव में लोगों के बीच में जाकर कंबल का वितरण किया शनिवार को उन्होंने गांव के बीच कंबल का वितरण किया समाजसेवी श्री भास्कर पाठक से पूछने पर कहा कि हर साल सर्दी में गांव मे गरीब व्यक्ति व असहाय बुजुर्ग महिला व पुरुष को सर्दी व ठंड की गरीबों की भारी परेशानी का समस्या करना पड़ रहा है इसलिए समाजसेवी भास्कर पाठक इन लोगों के बीच में मदद के लिए आगे आना होगा बता दें कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामसभा गोवर्धनपुर व टिकर पैठान मैं जाकर हर गरीब को कंबल देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया प्रमुख रूप से मौजूद थे समाजसेवी अशोक पांडे वह श्री लाल चंद दुबे संतोष पांडे दीपक पाठक सत्यम पांडे शैलेश गौड़ आदि ग्रामसभा के लोग मौजूद थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |