Ayodhya News:वाहन की टक्कर से गोवंश घायल जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: रुदौली-अयोध्या::गोपीनाथ रावत {C01} :: Published Dt.15.01.2023 :Time 5:30 PM:वाहन की टक्कर से गोवंश घायल जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान::बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :गोपीनाथ रावत । वाहन की टक्कर से गोवंश घायल जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान
ठंड में तड़प तड़प कर मरने को मजबूर घायल गोवंश
रुदौली-अयोध्या
हाईवे पर बेसहारा घूम रहे गोवंश की दुर्घटना में मौत हो रहीं हैं।कई गायें भारी वाहनों की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो रहीं हैं।गोवंश की ऐसी दुर्दशा होने पर भी स्थानीय प्रशासन गोवंश के संरक्षण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा।इससे गोवंश के संरक्षण के लिए बनाई गई योजनाएं कागजों तक सिमट कर रह गई हैं।
ताजा मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के हाईवे चौकी का है जहाँ से चंद मीटर की दूरी पर मथुरा का पुरवा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई है।टक्कर से गाय के चारों पैर टूट गए हैं।जिससे कड़ाके की ठंड में घायल गोवंश तड़प तड़प कर मरने को मजबूर है।ऐसे गोवंशों की कोई भी सुध लेने वाला नही है।इस संबंध में राष्ट्रीय गौ संरक्षण दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सक को सूचित कर घायल गोवंश का इलाज कराया जाएगा।
गोपी नाथ रावत ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |