Mainpuri News:अनियंत्रित होकर टैक्टर की टा्ली पलटने से दो किसान घायल, घायल किसानों को अस्पताल में कराया भर्ती :बहुजन प्रेस  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News:अनियंत्रित होकर टैक्टर की टा्ली पलटने से दो किसान घायल, घायल किसानों को अस्पताल में कराया भर्ती :बहुजन प्रेस 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार  {C016} :: Published Dt.15.01.2023 :Time:6:30PM : अनियंत्रित होकर टैक्टर की टा्ली पलटने से दो किसान घायल, घायल किसानों को अस्पताल में कराया भर्ती :बहुजन प्रेस 


अवनीश कुमार -ब्यूरो चीफ मैनपुरी

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Mainpuri News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार  । अनियंत्रित होकर टैक्टर की टा्ली पलटने से दो किसान घायल, घायल किसानों को अस्पताल में कराया भर्ती

बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के एक मार्ग पर सुबह मंडी से आलू बेचकर बापस घर लौट रहे किसान का टैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिसमें दो किसान घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची कोबरा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गांव जसवंतपुर निवासी किसान नेंम सिंह पुत्र लालाराम व जांनी पुत्र सुरेन्द्र सिंह अपनी आलू की फसल को टैक्टर ट्राली में भरकर कुरावली मंडी में बेचने गये थे। उक्त लोग मंडी से आलू बेचकर टैक्टर ट्राली से बापस घर आ रहे थे तभी बिछवां हंन्नूखेड़ा मार्ग पर जिरौली मोड़ के समीप टैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई और टा्ली पलट गई जिसमें उक्त दोनों लोग घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही कोबरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!