Azamgarh News:आजमगढ़ एम 2 गिफ्ट कलेक्शन का जनपद में हुआ भव्य शुभारंभ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::आजमगढ़ ::गंगा प्रकाश त्यागी {C011} :: Published Dt.15.01.2023 ::Time-9:50PM:: आजमगढ़ के पासी एकता मंच जहानागंज ने दिया पीड़ित परिवार को 11 हजार का सहयोग।:बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Azamgarh News । ब्यूरो रिपोर्ट :गंगा प्रकाश त्यागी । आजमगढ़ एम 2 गिफ्ट कलेक्शन का जनपद में हुआ भव्य शुभारंभ
आजमगढ़ जनपद के पुरानी सब्जी मंडी चौक रोड पर एम 2 गिफ्ट कलेक्शन का भव्य शुभारंभ विधिवत पूजन अर्चन के के उपरांत गिफ्ट कलेक्शन के मालिक संजय कुमार शर्मा के पिताजी सुप्रसिद्ध कवि शिव प्रसाद शर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया इस मौके पर उनके भाई आलोक कुमार शर्मा बड़े भाई आनंद कुमार शर्मा सहित सभी मित्रगण व परिवार के लोग उपस्थित रहे इस मौके पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि आज हमारे दूसरी दुकान की ओपनिंग है M2 गिफ्ट कलेक्शन का शुभारंभ कर रहा हूं जनता के डिमांड पर कुछ नया लाने की कोशिश करूंगा जिससे वह संतुष्ट रहे आज हमने इसका शुभारंभ अपने पिताजी वीर रस के कवि शिव प्रसाद शर्मा अंबू द्वारा करा रहा हु इस मौके पर लोकप्रिय गायक राजेश रंजन चंदा सरगम शाहआलम सांवरिया द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई आपको बता दें कि M2 गिफ्ट कलेक्शन पर एक से बढ़कर एक गिफ्ट के सामान उपलब्ध है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |