Sultanpur News:शालाओं में नहीं हो रही गोवंश की देखभाल पर्सीपुर गौशाला पर मरणासन्न स्थिति में है कई गाय: बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: सुल्तानपुर ::जितेंद्र कुमार {C01} :: Published Dt.17.01.2023 ::Time-9:42PM:: गौशालाओं में नहीं हो रही गोवंश की देखभाल पर्सीपुर गौशाला पर मरणासन्न स्थिति में है कई गाय:: बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Sultanpur News । ब्यूरो रिपोर्ट :जितेंद्र कुमार । गौशालाओं में नहीं हो रही गोवंश की देखभाल पर्सीपुर गौशाला पर मरणासन्न स्थिति में है कई गाय
अधिकारियों की दौरे की सूचना पर लीपापोती करने में जुटे पशु चिकित्सा अधिकारी
गौ माता के संरक्षण के लिए सरकार भले ही लाखों करोड़ों रुपए का बजट लुटा रही हैं लेकिन हकीकत में कुछ और ही है सरकार किसानों को आवारा मवेशियों से छुटकारा दिलाने के लिए गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कराया है लेकिन इन गौशालाओं में गोवंश का जीवन नारकीय बन गया है भ्रष्ट सिस्टम से गौशालाओं की स्थिति बदतर हो गई है गोवंश भीषण सर्दी में बीमारी एवं जख्म से तड़प कर दम तोड़ रहे हैं बेजुबान मरणासन्न गाय गौशाला में मरने को मजबूर है, इलाज के नाम पर दिखावा कर खानापूर्ति कर रहे हैं पशु चिकित्सा अधिकारी!
हम बात कर रहे हैं विकास खंड लंभुआ के ग्राम पंचायत पर्सीपुर गौशाला की जहां पर अधिकारियों के दौरे से पहले पहुंचे पत्रकारों ने गौशाला की हकीकत को देखा तो कई गाय जख्म और बीमारी से तड़प रहे थे जिसमें इलाज के नाम पर सिर्फ पशु चिकित्सक दिखावा करते हुए दिखे जिंदगी और मौत से जूझ रही गायों के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय ग्लूकोज का बोतल हाथ में लेकर गाय को लगाते हुए दिखाई दिए!
दौरे पर आए विशेष सचिव भूपेंद्र एस चौधरी के साथ जिले और विकासखंड क्षेत्र के अधिकारियों ने भी गौशाला में मर रहे गायों पर नहीं दिया ध्यान!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |