Lakhimpur News:मनरेगा मजदूर मिस्त्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार की अगुवाई में आज दूसरे दिन मेले में मौजूद रहे विधायक गण और और अन्य जनप्रतिनिधि:बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::पंकज कुमार राज {LMP} :: Published Dt.29.01.2023 :Time:11:20AM: मनरेगा मजदूर मिस्त्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार की अगुवाई में आज दूसरे दिन मेले में मौजूद रहे विधायक गण और और अन्य जनप्रतिनिधि:बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट : पंकज कुमार राज ।
मनरेगा मजदूर मिस्त्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार की अगुवाई में आज दूसरे दिन मेले में मौजूद रहे विधायक गण और और अन्य जनप्रतिनिधि
गोला गोकरण नाथ खीरी दिनांक 28 जनवरी 2023 को मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 15 दो दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण मनरेगा मजदूर मिस्त्री एवं ग्राम पंचायत सदस्य महामेला दिनांक 28 जनवरी 2023 को स्थान ग्राम सकेथू प्रथिमिक विद्यालय के पास मनरेगा मेला स्थल थाना हैदराबाद तहसील व ब्लाक लखीमपुर जिला खीरी में समापन सांयकाल 5 बजे हुआ। मेले को संबोधित करते हुए मनरेगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने कहा भारत को आज हुए 76 वर्ष जी चुके है लेकिन अब तक भारत के 40 करोड़ मजदूर मिस्त्रियों की अब तक विभाग बनाकर नहीं की गई। मजदूर मिस्त्रियों के नाम पर सभी विभागों में लूटने व लूटने का काम सभी विभागों में किया जा रहा है। भारत के 35 लाख ग्राम पंचायत सद्स्यों को 10 हजार रुपए प्रति माह भत्ता दिया जाए, और ग्राम पंचायत निधि बनाई जाए, जिससे पूरे भारत के ग्राम पंचायतों का विकास हो सकें, भारत में गायों व बछड़े पूजे जाते थे,आज पूरे भारत में जगह जगह लाठी डंडा खा रहे है। उनकी रक्षा के लिए एक हजार रुपए प्रति गायों व बछड़े पालने वाले लोगों को दिया जाए पूरे भारत की पूरी ग्राम सभों में जो सयुक्त मकानों में रहते है। उन सभी परिवारों को अलग अलग आवास दिया जाए। शहर के तरीके से देहांतो में आवास का पैसा समान दिया जाए। सभा के मुख्य अतिथि अमन गिरी विधायक गोला, शशांक वर्मा विधायक निघासन , सुरजन लाल वर्मा पूर्व राज्यमंत्री, ईश्वर दीन वर्मा, जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , आदि मेले में ज्ञापन जिला अधिकारी खीरी के प्रतिनिधि अश्वनी कुमार नायब तहसीलदार लखीमपुर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति , लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को सौपा गया भारत की गरीबी व बेरोजगारी ठेकेदारी प्रथा जड़ से खत्म भारत की 40 करोड़ मजदूर मिस्त्रियों की सभी विभागों में पोस्टिंग करवाने ग्राम पंचायत सद्स्यों को भत्ता व निधि दिलवाने अति पिछड़े अति दलित ऐसी पचास जातियां जो भारत में अलग थलग पड़ी है उनको जातिक जनसंख्या के आधार आरक्षण देने , भारत के 15 -16 करोड़ विश्वक्रमों को अलग से आरक्षण देने के लिए 21 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा गया उस समय मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ के पदाधिकारी , व किसान विश्वकर्मा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, सभा को अमन गिरी विधायक गोला, शशांक वर्मा विधायक निघासन, सुरजन लाल वर्मा पूर्व राज्यमंत्री, ईश्वर दीन वर्मा पूर्व चेयरमैन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल , राष्ट्रीय महासचिव वैध रामजी रस्तोगी , प्रदेश अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा, रामकिशोर , बाल कृष्ण शर्मा जिला अध्यक्ष ग्राम पंचायत सदस्य, राष्ट्रीय सदस्य तेजवाली राजवंशी , अनुज शर्मा, श्रीकृष्ण शर्मा , अंजनी कुमार शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, जसकरन लाल शर्मा, रमेश शर्मा जिला अध्यक्ष खीरी मिश्रा शर्मा। अमीर खान , संजय गौतम,आदि ने सभा को संबोधित किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |