Azamgarh News: आजमगढ़ की पुलिस ने 2 संदिग्ध बुलेरो चोरो को कबाड़ियों के यहां बेचने के फिराक में किया गिरफ्तार तथा चोरी की एक बोलेरो बरामद।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::आजमगढ़ ::गंगा प्रकाश त्यागी {C011} :: Published Dt.30.01.2023 ::Time-7:25PM: आजमगढ़ की पुलिस ने 2 संदिग्ध बुलेरो चोरो को कबाड़ियों के यहां बेचने के फिराक में किया गिरफ्तार तथा चोरी की एक बोलेरो बरामद। :बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Azamgarh News । ब्यूरो रिपोर्ट :गंगा प्रकाश त्यागी । थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ व स्वाट टीम प्रथम की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध बुलेरो को कबाड़ियों के यहां बेचने के फिराक में दो अभियुक्त गिरफ्तार तथा चोरी की एक बोलेरो बरामद।
गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक- 29.01.2023 को उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया मय हमराह व निरीक्षक दिनेश यादव प्रभारी स्वाट टीम प्रथम मय टीम की संयुक्त टीम के द्वारा बवाली मोड़ पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1.अतुल पाण्डेय पुत्र सुभाष पाण्डेय सा. भीमलपट्टी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष, 2. दुर्गविजय राय पुत्र सुबाष राय सा. खेमकरनपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष को समय 20.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा उनके कब्जे से एक अदद बोलेरो रजि.न. MH23N9947 बरामद हुआ। अभियुक्तों द्वारा बोलेरो का वास्तविक रजि.न. को परिवर्तित किया गया है तथा वाहन बोलेरो उपरोक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1- मु0अ0सं0 40/2023 धारा 411/420 भादवि थाना कोतवाली नगर आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त–
1.अतुल पाण्डेय पुत्र सुभाष पाण्डेय सा. भीमलपट्टी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष, 2. दुर्गविजय राय पुत्र सुबाष राय सा. खेमकरनपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष बरामदगी-
1- एक अदद बोलेरो रजि.न. MH23N9947, इंजन नं0 0302AB0300N अंकित है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण –
1. निरीक्षक दिनेश यादव प्रभारी स्वाट टीम प्रथम 2.उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया चौकी प्रभारी रोडवेज कोतवाली आजमगढ़
3.उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला हे0कां0 सतेन्द्र यादव हे0कां0 विनोद सरोज कां0 प्रदीप पाण्डेय कां0 नीरज हारिसवासे खाँ कां0 नीरज गौड़ स्वाट टीम प्रथम 4.हे0कां0 मनीष यादव कां0 बसन्तलाल थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ 5. हे0कां0उमेश यादव सर्विलासं सेल
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |