Basti news:अम्बेडकर पार्क पर बने अतिक्रमण तत्काल हटाने की मांग
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: बस्ती::सोनू राव{C010} :: Published Dt.31.01.2023 :Time:6:20PM:अम्बेडकर पार्क पर बने अतिक्रमण तत्काल हटाने की मांग:बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Basti News । ब्यूरो रिपोर्ट : सोनू राव । अम्बेडकर पार्क पर बने अतिक्रमण तत्काल हटाने की मांग उपजिलाधिकारी बस्ती सदर से किया! बागडीह ग्रामसभा के निवासियों ने उपजिलाधिकारी बस्ती सदर को ज्ञापन देकर अम्बेडकर पार्क के लिए सुरक्षित जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग किया।
उक्त जानकारी देते हुवे भीम युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव ने बताया की बागडीह ग्राम सभा मे छूटे अम्बेडकर पार्क के जमीन पर उसी गांव के कुछ लोगो ने पक्का निर्माण कराकर अतिक्रमण कर लिए हैं जिस पर तहसील द्वारा पूर्व मे 115सी0 के तहत कार्यवाही भी हुवे तथा 57000 हजार रुपये का जुर्बाना भी लगा परन्तु अतिक्रमण खाली कराने गयी टीम द्वारा पूरी कार्यवाही नहीं की गयी जिससे गाँव वासियो मे रोष व्याप्त हैं जिसके लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग किया जिस पर उन्होंने एक सप्ताह मे कार्यवाही का अश्वसान दिया हैं ।ज्ञापन देने वालों मे मुख्यरूप से दिलीप कुमार वेदप्रकाश,रामरतन,राजाराम, जगदीश प्रसाद राव,सुनील, उमेश,पिंटू,राजेंद्र,राजू,संगम प्रमोद,अजय,रामफेर,लल्लू आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |