Lakhimpur News:’ससुराल गए युवक का पेड़ से लटका मिला शव:बहुजन प्रेस  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:’ससुराल गए युवक का पेड़ से लटका मिला शव:बहुजन प्रेस 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::पंकज कुमार राज  {LMP} :: Published Dt.01.02.2023 :Time:11:20AM: ससुराल गए युवक का पेड़ से लटका मिला शव:बहुजन प्रेस 


304
जिला संवाददाता : पंकज कुमार राज

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट : पंकज कुमार राज । ससुराल गए युवक का पेड़ से लटका मिला शव

फरधानः लखीमपुर खीरी थाना फरधान क्षेत्र के ग्राम नयागांव पोस्ट कैमहरा का निवासी है। प्रार्थी के पुत्र नैकुश कुमार का विवाह रजनी पुत्री सत्रोहन ग्राम रखौना थाना तालगांव जिला सीतापुर के साथ दिनांक 15/04/ 2022 को हुई थी। रजनी विदा होकर ससुराल आई उसके कुछ दिन बाद से ही मायके के जाने के लिए विवाद किया करती थी। तब प्रार्थी का पुत्र व परिवार वाले मायके भेजने को कहते थे, हम भिजवा देंगे। कई बार मायके भी गई लगभग 5 दिन पूर्व प्रार्थी का पुत्र रजनी को लेकर ससुराल रखौना गया था। और इसी बीच नैकुश द्वारा घरवालों से कई बार फोन करके बताया गया,की ससुराल वाले सास सियापति,ससुर सत्रोहन, रामदीन, ढोलई सालियां प्रीति आदि बहुत मारते पीटते हैं। दिनांक 31/01/2023 समय सुबह करेगी 8:30 बजे प्रार्थी के दामाद संजय के पास थाना तालगांव के द्वारा सूचना मिली कि प्रार्थी के बेटे की मृत्यु हो गई है ।परिवारीजन रखौना पहुंचे तो वहां के लोग भाग गए और प्रार्थी का पुत्र का शव भी नहीं था।प्रार्थी के पुत्र को ससुरालीजन‍ और उसके परिवार के लोगों द्वारा मार डाला गया । और शव को गायब कर दिया गया । जिसकी सूचना लेकर प्रार्थी थाने गया था। वहां से थाना अध्यक्ष ने भगा दिया और प्रार्थी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की। तब प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर से न्याय की गुहार लगाई

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!