Mainpuri News: मेधावी छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान,शैक्षिक गुणवत्ता हमें निखारने के साथ सभारने का करती है कार्य- आलोक शाक्य
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.1.02.2023 :Time:6:30PM :मेधावी छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान,शैक्षिक गुणवत्ता हमें निखारने के साथ सभारने का करती है कार्य- आलोक शाक्य

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार ।
मेधावी छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान,शैक्षिक गुणवत्ता हमें निखारने के साथ सभारने का करती है कार्य- आलोक शाक्य
इंटरमीडिएट व हाई स्कूल टापर छात्र-छात्राओं को वितरण की गई साइकिल एवं मेडल बिछवा – कस्बा बिछवा स्थित आरडी इंटर कॉलेज में बुधवार को विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें पूर्व मंत्री वर्तमान जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी आलोक शाक्य द्वारा मेडल वितरण के साथ सांत्वना पुरस्कार वितरण कराए गए।
आरडी इंटर कॉलेज बिछवा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य ने कहा कि विद्यालय में इस वर्ष बारहवीं कक्षा के छात्र शुभम कुमार ने 81.60% अंक प्राप्त किए जिन्हें एक विद्यालय परिवार द्वारा साइकिल वितरण की गई साथी हाई स्कूल के छात्र शिवेंद्र कुमार जिसका जनपद में चौथा स्थान रहा 92% नंबर प्राप्त करने के बाद विद्यालय परिवार द्वारा साइकिल वितरण की गई। इस कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगली बार जो छात्र छात्राएं विद्यालय में अत्याधिक नंबर प्राप्त करेंगे और उन्हें अत्यधिक बड़ा इनाम दिया जाएगा। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सदैव जनपद में अपना नाम रोशन किया है साथ ही आगे भी जनपद ही नहीं प्रदेश नहीं देश में आरडी इंटर कॉलेज का नाम रोशन करने का काम विद्यालय के छात्र-छात्राएं करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कक्षा 10 में एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने विद्यालयों क नाम रोशन किया है हाई स्कूल के छात्रों ने भी एक दर्जन से अधिक लोगों का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम में बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पाल ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता के साथ ही छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए गतिविधियों खेलों का भी होना आवश्यक है जो आर डी इंटर कॉलेज में समय-समय पर होती रहती है विद्यालय परिवार सदैव छात्र-छात्राओं के सर्वागीण का विकास करने के लिए संकल्पित रहते हैं। कार्यक्रम में सत्येंद्र सिंह शाक्य सूरज सिंह शाक्य विनीत यादव मोनू चौहान विवेक कुमार विष्णु मिश्रा शिवरतन शाक्य कुमदेश शाक्य नवाब डॉ0 इकरार खान शैलेंद्र कुमार शाक्य लोकेंद्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह सूरज सिंह शाक्य जगत सिंह शाक्य मैकूलाल भीमसेन मलखान टिन्नी यादव देशराज सिंह डॉक्टर नानक लालाराम शाक्य डॉ परशुराम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |