Ayodhya News:प्रधानपति के विरुद्ध ग्राम पंचायत अधिकारी ने लात घूसों से पिटाई का आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर::बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: अयोध्या::गोपीनाथ रावत {C01} :: Published Dt.2.02.2023 :Time 11:30 AM:प्रधानपति के विरुद्ध ग्राम पंचायत अधिकारी ने लात घूसों से पिटाई का आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर::बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :गोपीनाथ रावत । प्रधानपति के विरुद्ध ग्राम पंचायत अधिकारी ने लात घूसों से पिटाई का आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर
रूदौली-अयोध्या:विकास खण्ड मवई अंतर्गत अपात्र लोगों को आवास दिलाने तथा फर्जी भुगतान कराने से इन्कार करने पर प्रधानपति ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कर ब्लाक कार्यालय के अन्दर घुस कर कथित रुप से ग्राम पंचायत अधिकारी पर लात घूसों से पिटाई कर दिया।पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी ने मवई थाने पहुंच कर ग्राम प्रधानपति समेत दो लोगों के विरुद्ध तहरीर दी।
पुलिस को दी गयी तहरीर मे ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत सिपहिया कोटवा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगराज यादव पुत्र सत्यनाम यादव ने अपात्र लोगों को जबरन आवास दिलाने के लिये तथा गलत तरीके से भुगतान कराने के लिये बार बार दबाव बनाते थे।ग्राम पंचायत अधिकारी ने तहरीर मे आरोप लगाया कि मंगलवार को योगराज यादव अपने एक साथी के साथ ब्लाक मुख्यालय के अन्दर घुसकर मुझे जाति सूचक गाली देते हुए जूते से लगातार मारते रहे तथा गला दबा कर जान से मारने का भरसक प्रयास करते रहे।ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि चिल्लाने पर ब्लाक के सभी मौजूद कर्मचारियों ने मुझे आकर किसी तरीके से बचाया।घटना ब्लाक मुख्यालय में लगे सी सी टी बी कैमरे मे मौजूद है।पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा ग्राम पंचायत सिपहिया कोटवा मे शासन की प्राथमिकता के क्रम में कायाकल्प दिव्यांग शौचालय पूर्ण कराये जाने के लिये ग्राम प्रधानपति से बार बार कहा जा रहा था।जबकि यह अपने अनुसार फर्जी भुगतान कराने का दबाव लगातार बनाते रहे।प्रधानपति द्वारा सरकारी प्राथमिकता के कार्य में लगातार बाधा उत्पन्न करते रहे।उन्होनेथ प्रधानपति से जानमाल का खतरा बताया तथा पुन: हमला करने की आशंका जतायी।थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिल गयी है।सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा लिखा जायेगा।
*********
गोपी नाथ रावत ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |