Lakhimpur News:पूरनपुर से आ रही बस संपूर्णानगर से जा रही ट्रैक्टर ट्राली सिद्ध नगर पुल पर हुआ भीषण एक्सीडेंट। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:पूरनपुर से आ रही बस संपूर्णानगर से जा रही ट्रैक्टर ट्राली सिद्ध नगर पुल पर हुआ भीषण एक्सीडेंट।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरनाथ {LMP} :: Published Dt.3.02.2023 :Time:6:05PM: पूरनपुर से आ रही बस संपूर्णानगर से जा रही ट्रैक्टर ट्राली सिद्ध नगर पुल पर हुआ भीषण एक्सीडेंट।: बहुजन प्रेस Stikar


Amar Nath P 549 Sampurna Nagar

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट : अमरनाथ  ।पूरनपुर से आ रही बस संपूर्णानगर से जा रही ट्रैक्टर ट्राली सिद्ध नगर पुल पर हुआ भीषण एक्सीडेंट। लखीमपुर खीरी। सिद्ध नगर के पास नाले में बस और ट्रैक्टर के आमने-सामने आने से हुआ जोरदार टक्कर। टक्कर के बाद ट्रैक्टर गिरा रपटा पुल के नीचे। ट्रेक्टर ड्राइवर बज्जू हुआ घायल। सिद्ध नगर रपटा पुल पर ट्रैक्टर ट्राली और बस में आमने सामने भिड़ंत हो गई । टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्राली नदी में जा गिरी और ट्रैक्टर चालक घायल हो गया बस में बैठे यात्रियों की चीख पुकार से लोगों में हड़कंप मच गया। घटना हजारा इलाके के खजुरिया सिद्ध नगर मार्ग पर रपटा पुल का है। बताते चलें कि थाना हजारा के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शास्त्रीनगर निवासी गुरबाज सिंह का ड्राइवर किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर से गन्ना तुलवाकर घर के लिए जा रहा था, कि पूरनपुर से आ रही अनियंत्रित बस ने सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर सिद्ध नगर रपटा पुल के नीचे जा गिरा। इस भीषण एक्सीडेंट से ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। ट्रैक्टर ट्राली और बस के परखच्चे उड़ गए भीषण एक्सीडेंट से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!