Mainpuri News:अनामिका सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक:बहुजन प्रेरणा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.9.02.2023 :Time:7:50PM :अनामिका सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक:बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार । अनामिका सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक। मैनुपरी – सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार, नोडल अधिकारी अनामिका सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं, विकास कायर्क्रमों के क्रियान्वयन में जनपद की स्थिति काफी बेहतर है, माह अप्रैल से अब तक जनपद लगातार प्रदेश में टॉप-10 में है, जिलाधिकारी के नेतृत्व में सभी अधिकारियों द्वारा किये गये बेहतर कार्य के फलस्वरूप माह अक्टूबर में जनपद प्रदेश में तीसरे स्थान पर, माह नवंबर में चैथे स्थान पर एवं माह दिसंबर में दूसरे स्थान पर रहा है, सभी अधिकारी इसी लगन, मेहनत के साथ कायर् कर जनपद की प्रगति को कायम रखें। उन्होंने निमार्णाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कायर्दायी संस्थाओं के अभियंताओं से कहा कि कायर् की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, जिन परियोजनाओं पर धनराशि उपलब्ध नहीं है, शासन से पत्राचार कर धनराशि अवमुक्त कराकर परियोजना को पूणर् कराया जाए। उन्होने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग संचालित है। जिसमें 114 छात्रों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जिसमें से 30-35 छात्र ही प्रतिदिन कोचिंग में आ रहे हैं। जिस पर उन्होने समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अधिक से अधिक युवाओं को पंजीकृत कराने हेतु प्रेरित कर प्रतिदिन कोचिंग आने के लिए जागरूक किया जाये।
नोडल अधिकारी ने जनपद में संचालित गौशालाओं में संरक्षित पशुओं की जानकारी करने पर पाया कि जनपद में संचालित 28 गौशालाओं में 7716 गोवंश संरक्षित हैं। प्रत्येक विकास खंड में 02-02 अस्थाई आश्रय स्थलों का कार्य प्रगति पर है। जो माह के अंत तक पूर्ण कर लिये जाएगें, जिस पर उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को आदेशित करते हुए कहा कि कोई भी निराश्रित गौवंश सड़कों पर दिखाई न दे, गौशाला में संरक्षित गोवंश की उचित देखभाल की जाए। उन्हें समय से भूसा-चारा खिलाया जाए, पशु चिकित्साधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित गौशाला में संरक्षित पशुओं के स्वास्थ्य की नियमित देखभाल करें। संरक्षित गौवंश को पशुपालकों, अति कुपोषित, कुपोषित बच्चों के परिजनों को सहभागिता योजना में उपलब्ध कराया जाए। उन्होने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करने पर पाया कि 4579 लक्ष्य के सापेक्ष 4892 व्यक्तियों को योजना में लाभान्वित किया गया है। जिन रेहड़ी, पटरी, हथ-ठेला वालों ने प्रथम किस्त की धनराशि जमा कर दी है, उनमें से 1688 लक्ष्य के सापेक्ष 2156 को द्वितीय किस्त एवं 41 के सापेक्ष 23 व्यक्तियों को तृतीय किस्त का लाभ दिलाया गया है।
सचिव महिला कल्याण ने समीक्षा के दौरान पाया कि एक जनपद-एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कायर्क्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कायर्क्रम में भी निधार्रित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत की पूर्ति की जा चुकी है, खाद-बीज कि जनपद में कोई कमी नहीं है। पयार्प्त मात्रा में सहकारी समितियों, बीज गोदामों पर खाद-बीज उपलब्ध है, कृषकों को कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। खाद एवं रसद विभाग की समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद के सभी पात्र गृहस्थ राशन कार्ड धारकों, अन्त्योदय राशन काडर् धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत माह में दो बार निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। 2285 लाभाथिर्यों को वन नेशन-वन राशन योजना के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 10108 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 9980 बालिकाओं को योजना में लाभान्वित कराया जा रहा है। शेष के सत्यापन का कायर् प्रगति पर है, सत्यापन के उपरांत इन्हें भी योजना में लाभान्वित कराया जाएगा।
नोडल अधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतगर्त अब तक 700 गरीब कन्याओं की शादी भव्य समारोह में कराई जा चुकी है। वृद्धावस्था पेंशन के अंतगर्त 47923, दिव्यांग पेंशन के अंतगर्त 13601 पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है, पेंशन योजना के लाभाथिर्यों के आधार लिंकेज का कार्य प्रगति पर है, वृद्धावस्था पेंशन में 79 प्रतिशत, दिव्यांग पेंशन में 88 प्रतिशत एवं निराश्रित महिला पेंशन में 99 प्रतिशत लाभाथिर्यों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस द्वारा महिला अपराध के साथ अन्य अपराधों की रोकथाम हेतु किये गये कार्यो की सराहना की।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में निमार्णाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, शासन की संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरी पारदशिर्ता के साथ पात्रों तक पहुंचेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.पी. सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |