Lakhimpur News:फर्स्ट फेज के 660 प्रशिक्षणार्थियों को मिली स्मार्टफोन की सौगात:बहुजन प्रेस  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:फर्स्ट फेज के 660 प्रशिक्षणार्थियों को मिली स्मार्टफोन की सौगात:बहुजन प्रेस 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::  खीरी ::एजाज अहमद{LMP} :: Published Dt.16.02.2023 :Time:6:30PM :फर्स्ट फेज के 660 प्रशिक्षणार्थियों को मिली स्मार्टफोन की सौगात:बहुजन प्रेस 


बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :एजाज अहमद फर्स्ट फेज के 660 प्रशिक्षणार्थियों को मिली स्मार्टफोन की सौगात विधायक, प्रभारी डीएम ने बांटे प्रशिक्षणार्थियों को स्मार्टफोन, खिले चेहरे लखीमपुर खीरी 16 फरवरी। खीरी में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “एक जिला एक उत्पाद”, “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” के फर्स्ट फेज वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रशिक्षित 660 लाभार्थियों को स्मार्टफोन की सौगात मिली, स्मार्टफोन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। गुरुवार को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र राजापुर कार्यालय परिसर में स्मार्ट फोन वितरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक (सदर) योगेश वर्मा, प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने आईआईए चैप्टर के जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल की मौजूदगी में दीप जलाकर किया। इसके बाद विधायक सदर ने प्रभारी डीएम के साथ फर्स्ट फेज में प्रशिक्षित सभी 660 लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया। विधायक योगेश वर्मा ने प्रशिक्षित लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। कहा कि प्रशिक्षणार्थियों के हुनर, कौशल में पंख लगाने के उद्देश्य से सरकार ने स्मार्टफोन की सौगात दी है। स्मार्टफोन पर प्रशिक्षण से जुड़े कई स्टडी मटेरियल उपलब्ध हैं, जिसका लाभ लेकर अपनी दक्षता को और बढ़ाएं। युवा प्रशिक्षणार्थी कल का भविष्य है। आज आधुनिक तकनीकी युग में शिक्षा के साथ कौशल विकास कर हुनरमंद बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने फर्स्ट फेज के प्रशिक्षित लाभार्थियों को स्मार्टफोन के लिए शुभकामनाएं दी, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आपकी प्रशिक्षण दक्षता को बढ़ाने में स्मार्टफोन मददगार साबित होगा। स्मार्टफोन में उपलब्ध स्टडी मैटेरियल से कार्य कौशल को बढ़ाते हुए अपने भविष्य को संवारे। कार्यक्रम की शुरुआत में उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ।आईआईए चैप्टर जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं उप्र उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।

ओडीओपी उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र कार्यक्रम में ओडीओपी उत्पाद थारू हस्तशिल्प एवं गुड को भी प्रदर्शित किया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में विधायक सदर, प्रभारी डीएम ने भी थारू हस्तशिल्प उत्पाद निर्मित टोपी धारण कर ओडीओपी को प्रमोट किया। वही गुड उत्पादों का स्वाद भी चखा। प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने आवाहन किया कि सभी को आगे आकर ओडीओपी उत्पाद से जुड़ना चाहिए। विधायक, डीएम ने बांटे ओडीओपी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
विधायक सदर योगेश वर्मा ने प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह के साथ उत्तर प्रदेश डिज़ाइन एवं शोध संस्थान(सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित 10 दिवसीय दक्षता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!