Meerut News:मेरठ पीएनबी रोड़ जागृति विहार:बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मेरठ:राजीव नानू {C020} :: Published Dt.11.03.2023 :Time:8:10PM : मेरठ पीएनबी रोड़ जागृति विहार:बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Meerut News । ब्यूरो रिपोर्ट :राजीव नानू । मेरठ पीएनबी रोड़ जागृति विहार
आज दिनांक 9 मार्च 2023 को पीएनबी रोड जागृति विहार सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ज्ञानेंद्र कुमार गौतम जी के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने हेतु मेरठ मंडल पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई संगठन द्वारा होने वाले आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार आजाद और संचालन मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह बादल ने किया जिसमें श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागृत करने तथा महिला दिवस के दिन होली होने के कारण अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस नहीं मनाया गया था अब महिला दिवस दिनांक 15/3/ 2023 को सुबह 10:00 बजे से धूमधाम के साथ संगठन कार्यालय पर मनाया जाएगा जिसमे नुक्कड़ नाटक/ गीतों के माध्यम से एवं समाज के जागरूक महिलाओं द्वारा महिला अधिकारों एवं महिला दिवस के बारे में विचार रखे जाएंगे संगठन की पदाधिकारी तथा समाज में परोपकार के काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा मीटिंग में मौके पर उर्मिला गौतम प्रदेश अध्यक्ष महिला विग, इब्राहिम अली संगठन मंत्री मेरठ, विजेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष, सुनील कुमार जिला सचिव, सुनीता जिलाध्यक्ष महिला विंग, गीता ब्लॉक अध्यक्ष, अंजलि ब्लॉक उपाध्यक्ष, प्रीति कश्यप सदस्य, शिवम वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता राजीव नानू जिला मेरठ से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |