Meerut News:मेरठ में मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया :बहुजन प्रेस  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Meerut News:मेरठ में मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया :बहुजन प्रेस 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: मेरठ:राजीव नानू  {C020} :: Published Dt.17.03.2023 :Time:8:10PM :मेरठ में मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया :बहुजन प्रेस 


Rajiv Nanu
ब्यूरो रिपोर्टर :राजीव नानू:मेरठ

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Meerut News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :राजीव नानू  आज़ समता सैनिक दल मेरठ की और से ग्राम बहजादका मेरठ में मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मान्यवर कांशीराम साहब के चित्र पर व डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर क्षेत्रीय विधायक अतुल प्रधान ने माल्यार्पण किया मौजूद सभी व्यक्तियों ने भी पुष्प अर्पित किए प्रदेश सचिव रविशंचद एडवोकेट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा मान्यवर कांशीराम साहब ने बामसेफ सामाजिक संगठन बनाकर साइकिल से व पदयात्रा कर बहुजन समाज को जगाने का काम किया और बहुजन समाज पार्टी बनाकर बहन कुमारी मायावती को चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनवाने का भी काम किया बहुजन समाज आज उनके इस त्याग को नहीं भूल पाएगा लेकिन आज बहुजन समाज नसें की तरफ और ज्यादा बढ़ रहा है आज उनको मान्यवर कांशीराम साहब व डाक्टर भीमराव अम्बेडकर साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सभी मिलकर उनके बताए हुएं मार्ग पर चलने का काम करेंगे इस विचार गोष्ठी के पर उपस्थित रहे बाबूलाल बौद्ध सुशील अंतरसिंह ऐडवोकेट सत्यपाल सिंह पूर्व प्रवक्ता जोनी दीपक आकाश शियानद भारती पवन आदि ने भी अपने विचार रखने का काम किया है विधानसभा सरधना के बब्बर शेर कहे जाने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने भी अपने विचार रखे और मान्यवर कांशीराम साहब के संघर्षशील जीवन पर भी प्रकाश डालने का काम किया है और अन्य महापुरुषों के संघर्षशील जीवन के बारे में भी प्रकाश डालने का काम किया है


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!